रीवा : गुरुनानक देव प्रकाश पर्व मनाने राज्य शासन की समिति में विंध्य से गुरमीत सिंह मंगू शामिल, लोगो ने दी बधाई

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:10 GMT

रीवा । प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ  के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा गुरुनानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व को प्रदेश में मनाने 15 सदस्यीय एक समिति का गठन किया गया है जिसमे विंध्य से युवा व सर्वहारा वर्ग के लोकप्रिय समाजसेवी जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू को सदस्य बनाया गया है। उक्त समिति के नरेंद्र सिंह सलूजा व समन्वयक पंकज राग प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग बनाये गए। उक्त गठित समिति के निगरानी व समन्वय में प्रदेश भर में श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व धूम धाम से प्रदेश शासन द्वारा मनाया जाएगा।

उक्त कमेटी का सदस्य बनाये जाने पर गुरूमीत सिंह मंगू को सिख समाज के कुलजीत सिंह बंटू, सुरेश कोहली, दलजीत सिंह, दीपक पुरी, रंजू बत्रा, परमजीत सिंह कालरा, बब्बल अकोत्रा, मनजीत सिंह दुग्गल, हरमीत सिंह दुग्गल, मन्नी बवेजा, करण, चेतन शर्मा, वीरेंद्र अरोरा सहित रीवा गुरुद्वारा सभा व जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा, डीपी सिंह, जयंत खन्ना, कार्यकारी अध्यक्ष, रमाशंकर सिंह, गिरीश सिंह, लखन खंडेलवाल, मकदूम खान, वसीम राजा, विद्यावती पटेल, बबिता साकेत, डाक्टर आई.एम.पी. वर्मा, रामगरीब बनवासी, श्रीप्रकाश तोमर एड, मनीष नामदेव, अनिल मिश्रा, शिवेंद्र सिंह गुड्डा, अमृतलाल मिश्रा, गुरूप्रसाद तिवारी, मोहसिन खान, मुस्ताक खान बिछिया, अजहरुद्दीन अज्जू, वसीम खान, जुबैर खान, अंकित सिंह बघेल, रजनीश शुक्ला राजू फाइटर, सागर कछवाह, निशांत सिंह, आनन्द कुशवाहा, लल्लू यादव अवधेश यादव, केशव वर्मा, राजेश नामदेव, उमेश वर्मा, सौरभ शुक्ला, विशाल, प्रभात सिंह, नागेंद्र वर्मा, नासिर अंसारी, वजीर खान सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने ह््रदय से बधाई देते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का तहेदिल से आभार ज्ञापित किया।

Similar News