रीवा कांग्रेस में बगावत के सुर, महाराजा पुष्पराज सिंह ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:05 GMT

रीवा। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रीवा राजघराने के महाराजा पुष्पराज सिंह पार्टी से बगावत कर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने दबाव की राजनीति करते हुए अपनी पार्टी को खुली चेतावनी दी है कि वे चुनाव लड़ेंगे। यही रिमही जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी राय है कि वे चुनाव अवश्य लड़ें।

यह एलान सोमवार को राजविलास उत्सव में आयोजित बैठक में किया गया, जिसमें कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। पुष्पराज सिंह ने कहा, उनसे विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल करने के पहले वादा किया गया था कि लोकसभा का टिकट मिलेगा। विधानसभा में हमारी तैयारी भी थी और अब भी है। जहां भी मैं जाता हूं, वहीं यह कहा जाता है कि आप ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जो चुनाव लड़ें तो कांग्रेस को फायदा होगा अन्यथा संभाग की सभी सीटों पर भी परिणाम बुरा होगा। ऐसे में भाजपा को वाकओवर मिल जाएगा।

राहुल गांधी से मिलने जाएंगे बैठक में चुनाव लडऩे का प्रस्ताव आने के बाद यह भी तय किया गया कि पहले कांग्रेस के हाईकमान से समय लेकर एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर अपनी बात रखेगा, योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान यह वादा किया गया था कि लोकसभा चुनाव में आपको मौका दिया जाएगा। इसके लिए प्रतिनिधिमंडल में 30 लोगों के नाम भेजे जाएंगे और जैसे ही समय मिलेगा टिकट की बात रखी जाएगी।

कांग्रेस के पैनल में थे पांच नाम यह बात भी सामने आई कि पार्टी के सर्वे और रायशुमारी के पैनल में पांच नाम थे, जिनमें सुंदरलाल तिवारी, पुष्पराज सिंह, संजीव मोहन गुप्त, अभय मिश्र, राजेन्द्र मिश्र। लेकिन इन किसी नामों पर विचार न करके एक अनुभवहीन युवा को टिकट देने की बात किसी कांग्रेसी के गले के नीचे नहीं उतर रही है।

बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कुंवर सिंह, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष अर्चना द्विवेदी, पार्षद रमा दुबे, रणछोर सिंह, अशोक सिंह बुड़वा, सोहन सिंह, ध्रुव सिंह बरहदी, दिव्यांशु चतुर्वेदी, अनुज मिश्रा जिला अध्यक्ष कांग्रेस आईटी सेल, प्रदेश प्रवक्ता बृजेश पांडेय, रामजी शर्मा, मिस्टर सिंह, राजू मामा, लल्लू खान, डॉ. सिद्दीकी, पन्नालाल पटेल, मनीष सिंधी, विक्रम द्विवेदी, शैलेन्द्र सिंह, अंजू सिंह, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Similar News