रीवा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता लागू होने पर पत्रकारों को दी ख़ास जानकारी

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:01 GMT

निष्पक्ष कराया जायेगा विधानसभा निर्वाचन – जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा . कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि रीवा जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों रीवा, सेमरिया, सिरमौर, त्योंथर, देवतालाब, मऊगंज, गुढ़ और मनगवां के लिये अधिसूचना 2 नवम्बर को जारी की जायेगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। नामांकन पत्र 9 नवम्बर तक दाखिल किये जायेंगे। दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 12 नवम्बर को की जायेगी। उम्मीदवार 14 नवम्बर तक नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित मतदान केन्द्रों में 28 नवम्बर को मतदान होगा। जिला मुख्यालय में 11 दिसम्बर को मतगणना होगी।

मतदान वीवीपैट मशीन के माध्यम से कराया जायेगा। जिसमें मतदाता अपने मतदान की पुष्टिकरण पर्ची देख सकता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही चुनाव की आदर्श आचरण संहिता जिले भर में लागू हो गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष संपन्न कराये जायेंगे। विधानसभा चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां की जा रही हैं। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम सहित विभिन्न वैधानिक प्रावधानों के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। पूरे जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिये गये हैं। यह आदेश निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया की नियमित जानकारी पत्रकारों को दी जायेगी। प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 11.30 बजे से आयोजित बैठक में विधानसभा निर्वाचन के संबंध में की जा रही तैयारियों, निर्वाचन प्रक्रिया, कानून व्यवस्था की स्थिति तथा निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी पत्रकारों को दी जायेगी। प्रत्येक सप्ताह चुनाव की स्टैंडिग कमेटी की बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशांत सक्सेना, एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीके पाण्डेय, अपर कलेक्टर इला तिवारी तथा इलेक्ट्रॉनिक तथा पिं्रट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Similar News