रीवा : आकाशीय बिजली गिरने से किसान दंपती और बालक की मौत

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:07 GMT

रीवा। गुढ़ और लौर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक किसान दंपती और एक बालक की मौत हो गई। शुक्रवार की शाम मौसम में बदलाव के बाद आंधी-तूफान का दौर देर रात तक जारी रहा।

गुढ़ थाना के रीठी गांव में शुक्रवार शाम खेत की रखवाली कर रहे रामप्रसाद साकेत (65) पिता मैकू साकेत व उसकी पत्नी पुनिका साकेत (60) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

दोनों खेत में लगी प्याज की रखवाली कर रहे थे। बारिश से बचने के लिए वे खेत के पास लगे हुए पेड़ के नीचे बैठे थे। इसी बीच आकाशीय बिजली पेड़ पर जा गिरी और उसकी जद में आने से दंपती की मौत हो गई।

शादी की खुशियां मातम में बदलीं लौर थाना के पिपरा गांव में साकेत परिवार के यहां शादी की खुशियां उस समय चीख-पुकार में बदल गईं, जब खराब मौसम के बीच शुक्रवार रात घर में आकाशीय बिजली गिर गई। गाज की जद में आने से मोहित साकेत (13) पिता बालशरण साकेत की मौत हो गई। उनके यहां गुरुवार को बारात लौटी थी और घर में गीत-संगीत का कार्यक्रम चल रहा था।

Similar News