रीवा : अवैध वसूली का वीडियो वायरल एसपी ने तीन को किया सस्पेंड

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:05 GMT

रीवा। बीते दिवस शहर के स्टेच्यू चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान ड्यूटी में तैनात आरक्षक द्वारा बाइक सवार से बिना चालान काटे ही रुपए ले लिये गए। उक्त मामले का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। रविवार को मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो उन्होंने वीडियो में कैद तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया गया कि 1 मार्च को जिलेभर में सघन वाहन चेकिंग का अभियान चलाया गया था।

एसपी के निर्देश पर शहर में यातायात पुलिस ाी शहर के प्रमुख प्वाइंटों में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान स्टेच्यू चौराहा स्थित प्वाइंट में तीन पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी एक बाइक सवार को पकड़ा गया। बाइक सवार ने चालान ना कटवाने की आरक्षक से काफी मिन्नतें कीं। इसके बाद आरक्षक ने लेनदेन करते हुये बिना चालान काटे ही बाइक सवार को चलता कर दिया। इस पूरे मामले में अहम बात यह थी कि आरक्षक चौराहे में लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर से बचकर एक दुकान के पीछे जाकर वसूली के पैसे लिये, जिसे वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस की किरकिरी शुरू हो गई। रविवार को यह मामला जब पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो उन्होंने यातायात डीएसपी मनोज वर्मा से संबंधित पुलिसकर्मियों की पहचान कराई और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Similar News