रीवा : BJP सांसद के बिगड़े बोल, ‘सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी’ को कह डाला ये

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:11 GMT

रीवा: कमलनाथ सरकार के मध्य प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून नहीं लागू करने की बात पर जनार्दन मिश्रा दो दिन पहले धरने पर बैठ गए थे. अब अपने बयानों से वह पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने गांधी परिवार को लेकर विवादित बयान दिया है.

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर जनार्दन मिश्रा ने गांधी परिवार को खूब कोसा और कोसते कोसते भाषा की मर्यादा को भी भूल गए. जनार्दन मिश्रा ने कहा कि विपक्ष के नेता आतंकी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पाकिस्तान के ही चेले-चपाटे हैं.

जनार्दन मिश्रा इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा, ‘’कुछ लोगों को साजिश के तहत जनाबूझकर उकसाया जा रहा है. तीन करोड़ घुसपैठियों को भारत से भगाने के लिए केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून लेकर आई है. ये लोग इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि सरकार ये कानून वापस ले ले. ये सब कुछ एक साजिश का हिस्सा है.’’ नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जनता से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील कर रहे हैं.

जनार्दन मिश्रा ने आगे कहा, ‘’पाकिस्तान जो बोलता है वही राहुल गांधी बोलता है. वही सोनिया गांधी बोलती है. वही प्रियंका गांधी बोलती है.ये सब पाकिस्तान और उसके चेले-चपाटे हैं, जो हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी और दूसरी पार्टियों के रुप में रह रहे हैं. ये सब इन्हीं लोगों की साजिश है.’’

Similar News