रीवा : 5 लाख नहीं मिला तो वापस आ गई बारात, ख़ुशी की जगह पसरा मातम...

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:06 GMT

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत एक कन्या के विवाह में दहेज रूपी कुप्रथा रुकावट बन गई। लिहाजा, दहेज में पांच लाख रुपए न मिलने से रविवार की रात बारात कन्या पक्ष के द्वार से लौट गई। घटना से पूरा परिवार गहरे सदमें में है। माता-पिता समेत खुद दुल्हन अचेत हालत में है। गांव में पूरी तरह मातम पसरा हुआ है।

जहां घर में शाम को शादी की खुशियों की तैयारी चल रही थी। कन्या पक्ष के घर को रंग-रोगन से लेकर जगमग लाइटों से सजाया गया था। लेकिन समाज में फैली दहेज रूपी बुराई ने बेटी के हाथ पीले होने से पहले ही मानवता को शर्मसार कर दिया। यह घटना गढ़ थाने के कलवारी गांव की है।


[poll id="6"]

क्या है मामला मिली जानकारी के मुताबिक जवा निवासी श्यामरूप शुक्ला के पुत्र अमित शुक्ला की शादी गढ़ थाने के कलवारी गांव निवासी विजय शंकर तिवारी की पुत्री किरण से तय हुई थी। पूरा परिवार हंसी खुशी कन्या के हांथ पीले कराने की तैयारी में लगा हुआ था। 12 मई को शादी का मुहूर्त तय था। रात में बारात जब द्वार पर पहुंची तो वर पक्ष ने दहेज के रूप में पांच लाख रुपए की डिमांड रख दी। तत्काल वर पक्ष की इस डिमांड को पूरा कर पाने की स्थिति में कन्या पक्ष नहीं था।

दूल्हे के परिजनों का शादी से इंकार दहेज की रकम न मिलने पर दूल्हे के परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया और बिना द्वारचार के ही बारात वापस लौट गई। पलक झपकते ही शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। इस तरह बारात के वापस जाने से पूरा परिवार सदमे में है। कन्या के चाचा ने चर्चा के दौरान बताया कि दहेज के रूप में पांच लाख रुपए वे तिलक में दे चुके है और इसके अतिरिक्त वे पांच लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। अधिकांश बाराती नशे की हालत में थे और शराब पीकर विवाद कर रहे थे।

[the_ad id="16068"]

Similar News