रिश्वत के आरोपी जेई के पास मिली दो करोड़ से अधिक की सम्पति, लाया गया रीवा दूसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:11 GMT

रीवा। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर के ठिकानों में दूसरे दिन भी लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी रही। आरोपी को रीवा लाया गया और उसकी निशनदेही पर पड़ताल की गई। कार्यवाही के दौरान आय से अधिक संपिा के मामले में की जा रही जांच में 10 लाख 30 हजार रुपए कैश बरामद हुआ है, वहीं 24 लाख रुपए की बीमा पालिसी जत की गई है। दूसरे दिन की गई कार्रवाई में घूसखोर इंजीनियर की लगभग दो करोड़ रुपए से अधिक की सम्पतिकी जानकारी जुटाई जा चुकी है। माना जा रहा है कि अभी कुछ और सम्पतियों की जानकारी मिल सकती है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा बुधवार को शहडोल में ट्रैप किए जाने के बाद गुरुवार को आरोपी जूनियर इंजीनियर को लेकर रीवा पहुंची है। जिससे अन्य अवैधानिक रूप से कमाई गई बेनामी सम्पतियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। या है मामला : शिकायतकर्ता ठेकेदार भानु प्रकाश कचेर निवासी आजाद नगर कोटहा सीधी जिला सीधी की शिकायत पर आरोपी राजेश कुमार तिवारी पिता स्व. नंदकिशोर तिवारी 52 वर्ष कनिष्ठ अभियंता मप्रपूक्षेविविक शहडोल संभाग शहडोल को 10,00000 (दस लाख रुपये नकद) एवं 5,00000 (पांच लाख का चेक) 15लाख रुपये रिश्वत लेते हुए बुधवार को थाना कोतवाली शहडोल के बॉण्डरी वॉल के बगल में रंगे हाथ पकड़ा गया था।

आरोपी कनिष्ठ अभियंता ने अपनी सीधी पदस्थापना के दौरान शिकायतकर्ता भानु प्रकाश के द्वारा किए गए विद्युत विभाग में ट्रांसफॉर्मर स्थापित करवाने, विद्युत लाइन विश्तार आदि जनवरी 2019 से 1.06.2019 तक के किये गए कार्यों का जिनके कुछ बिलो का भुगतान हो चुका था एवं कुछ बिलो का भुगतान शेष था, के कमीशन के रूप में 6 प्रतिशत के मान से 1.80 करोड़ रुपये रिश्वत की मांग की थी। बाद में 15 लाख रुपये रिश्वत लेकर भंगतान के लिए राजी हुआ जिसे 18 दिसंबर को रंगे हाथ पकड़ा गया था। उक्त कार्यवाही लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक बी.के.पटेल के नेतृत्व में की गई है।

Similar News