बड़ी खबर : सतना से लोकसभा चुनाव लड़ सकते है पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, इस दिन हो सकता है ऐलान

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:05 GMT
भोपाल-सतना लोकसभा सीट से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुल नाथ का नाम लगभग तय माना जा रहा है बताया जा रहा है की लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस पूरी तैयारी में जुट गई है. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 11 मार्च को जारी हो सकती है. कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक दिल्ली में 11 मार्च को होनी है. इसमें लोकसभा प्रत्याशियों के नाम का एलान किया जाना है. इससे पहले प्रत्याशियों के नाम तय करने को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 7 मार्च को दिल्ली में होगी. बैठक में सभी 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन होगा.

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने 6 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए है. इसमें सतना, छिंदवाड़ा, मुरैना लोकसभा सीट शामिल है. कांग्रेस की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव को लेकर जल्द से जल्द प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए जाये.

मिशन लोकसभा में जुटी कांग्रेस

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस गांवों में अपना नेटवर्क मजबूत करने में जुट गई है. 'ग्राम युवा शक्ति समिति' के जरिए ढाई लाख युवा कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे. इसके लिए पंचायत स्तर पर 'ग्राम युवा शक्ति समितियां' बनाई जाएंगी. समिति में हर टीम में 11 युवा होंगे जो जन अभियान परिषद की तर्ज पर लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएंगे.

Similar News