बड़ी खबर : तेज़ी से बदल रहा मौसम, ऐसे रहेगा REWA का हाल

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:05 GMT

शहर में मौसम के तेवर में उतार- चढ़ाव का सिलसिला थमा नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बुधवार को फिर हल्के बादल छाने और गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम में बदलाव की दो खास वजह हैं। पहली यह कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के पास ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। दूसरी वजह हरियाणा से लेकर रीवा सहित उत्तर पूर्वी मप्र तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसका असर भोपाल समेत प्रदेश के कई इलाकों के मौसम पर हुआ है।

मौसम वैज्ञानिक योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि कश्मीर घाटी पहुंचा वेस्टर्न डिस्टरबेंस वहां से गुजर चुका है। इसके बाद ही दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में सिस्टम बना है। ट्रफ लाइन भी नमी खींच रही है। मिल रहे ट्रेंड के मुताबिक अगले 24 घंटे में हल्के बादल छाने और बूंदाबांदी का अनुमान है। मंगलवार को सुबह से शाम तक हवा का रुख दो बार बदला। सुबह 8.30 से दोपहर 12.30 बजे तक दक्षिण-पूर्वी हवा चली। उसके बाद दोपहर से शाम तक हवा का रुख दक्षिण पश्चिमी रहा। रात का तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसमें सिर्फ 0.3 डिग्री सेल्सियस का ही इजाफा हुआ। दिन का तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में धूप में तीखापन भी नहीं था। इस वजह से तपिश भी नहीं थी, बल्कि थोड़ी ठंडक रही।

Similar News