बर्तन व्यापारी के यहाँ पुलिस की दबिश, मामला चौका देने वाला.. : REWA NEWS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:11 GMT

रीवा. सिटी कोतवाली थाने के कटरा मोहल्ले में स्थित अनिल सोनी के यहां भारी मात्रा में चोरी का सामान होने की सूचना पुलिस को मिली थी। शनिवार को सिविल लाइन व सिटी कोतवाली पुलिस ने दबिश दी। वहां रखे सामान को देखकर पुलिस के पैरों तले से जमीन खिसक गई। गोदाम में काफी मात्रा में मोटर साइकिल व बड़े वाहनों की बैट्रियां रखी हुई थी। करीब सत्रह बैट्रियां पुलिस ने बरामद की। दूसरे कमरों की तलाशी ली तो वहां पर गाडिय़ों के काफी पार्ट बरामद हुए है जिसमें इंजन, रिम, सीट सहित दूसरे पार्ट शामिल है। आशंका जताई जा रही है कि उक्त व्यापारी चोरी के वाहनों को खरीदकर उनको कटवा पाता था। उसके घर में बरामद सामान को देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने पूरा सामान जब्त कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर सिविल लाइन पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी के संबंध में कुछ भी जानकारी देने से कतरा रही है।

पुलिस एक बैट्री चोर के सहारे आरोपी तक पहुंची है। दरअसल सिविल लाइन पुलिस ने बैट्री चोर को पकड़ा था जिसने उक्त व्यापारी को चोरी की बैट्रियां बेंचने की जानकारी दी। पुलिस ने उसके संबंध में जानकारी जुटाई तो वास्तव में उसके पास चोरी का काफी माल होने की जानकारी पुलिस को मिली। नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह ने दोनों को कार्रवाई के निर्देश दिये। इसके बाद पुलिस ने उसकी दुकान में दबिश दी।

Similar News