न्यू हुज़ूर के तहसीलदार जीतेन्द्र तिवारी दवारा पत्रकार के साथ की गई अभद्रता से हरकत में आये रीवा कलेक्टर, कहा ये....

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:05 GMT

रीवा। जिले के न्यू हुजूर तहसीलदार जीतेन्द्र तिवारी अपना आपा खोते हुए मप्र शासन द्वारा अधिमान्य एवं जिले के प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ पत्रकार के साथ अभद्रता की है। तहसीलदार जैसे पद पर बैठे प्रशासनिक अधिकारी जब समाज के चौथे स्तम्भ पत्रकार के साथ ऐसी अभद्रता कर सकते हैं, तब वे आम आदमी से कैसे पेश आते होंगे। तहसीलदार की इस अभद्रता की शिकायत संभागायुक्त एवं कलेक्टर रीवा को की गई है।मिली जानकारी के अनुसार हरिभूमि अखबार के ब्यूरो प्रमुख प्रदीप द्विवेदी द्वारा अपने निजी भूमि के नामान्तरण का आवेदन लेकर मंगलवार दिनांक 26.03.2019 को दोपहर करीब 2ः30 बजे तहसील न्यू हुजूर कार्यालय में उपस्थित हुए, जहां पत्रकार श्री द्विवेदी द्वारा तहसीलदार जीतेन्द्र तिवारी को आवेदन मार्क करने हेतु दिया गया।बताया जा रहा है आवेदन को देखने के बाद तहसीलदार श्री तिवारी अचानक बेवजह भड़क उठें। उन्होने कहा कि इसमें नोटशीट क्यों लगी हुई है।

इस पर आवेदक पत्रकार ने नोटशीट के औचित्य के आशय से अनभिज्ञ होने की जब बात कही तो संबंधित तहसीलदार अपना आपा खो बैठे एवं उन्होने नोटशीट निकालकर उसका पोंगड़ा बनाया एवं यह कहते हुए आवेदक के ऊपर फेंक दिया कि जिस विभाग में जाया करो उस विभाग के नियमों का पता लगाकर जाया करो, मैं चाहूं तो अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए अभी इसी वक्त तुम्हारा आवेदन खारिज कर सकता हूं।

इस पर आवेदक ने जब आवेदन खारिज न करने का आग्रह किया तब तहसीलदार ने आवेदन वापस करते हुए कहा कि चलो हट जाओ यहां से। तहसीलदार की इस नसीहत पर श्री द्विवेदी बिना अपना परिचय बताए चुपचाप अपमानित महसूस करते हुए वहां से लौट आएं।तहसीलदार एक जिम्मेदार प्रशासनिक पद है, जिन्हे दाण्डिक दायित्व भी सौंपा गया है। ऐसी स्थिति में आम नागरिकों के साथ इस तरह का व्यवहार न सिर्फ आपत्तिजनक है, बल्कि संबंधित अधिकारी की संवेदनशीलता पर भी सवाल उठा रहा है।तहसीलदार द्वारा यह दिखाया गया है कि वे ऐसे संवैधानिक पद पर बैठे हुए आम नागरिकों के साथ किस प्रकार का व्यवहार करते हैं। सिर्फ तहसीलदार ही नहीं ऐसे ही कई अधिकारी कर्मचारी ऊंचे पद पर विराजमान होकर आम आदमी को कचरा समझते हैं, दुत्कारते हैं एवं अभद्रता की जाती हैं।

मेरे द्वारा संभागायुक्त एवं कलेक्टर रीवा से तहसीलदार के खिलाफ शिकायत की गई है। - प्रदीप द्विवेदी, ब्यूरो प्रमुख, हरिभूमि, रीवा।

पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार की गंभीर शिकायत मिली है आज इलेक्शन मीटिंग है उसके बाद इस मामले को गंभीरता से देखा जायेगा |ओपी श्रीवास्तव, कलेक्टर रीवा

गंभीर मामले को लेते हुये अखबारों में छपे न्यूज़ के अंश

Similar News