कांग्रेस नेता ने अपने भतीजे के साथ मिलकर डंडे, रॉड से युवक को मारकर की हत्या, इलाज के बाद दम तोडा :SATNA/REWA

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:12 GMT

सतना/ शहर कोतवाली इलाके के बजरहा टोला में दो दिन से चल रहा दो पक्षों का विवाद हत्या की वारदात से थम सका। शनिवार की रात एक युवक पर आधा दर्जन लोगों ने हमला करते हुए जख्मी कर दिया। जब युवक को अस्पताल लेकर गए तो कुछ देर इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। मृत्यु की सूचना पाते ही सक्रिय हुई पुलिस ने कांग्रेस नेता माधव चौधरी समेत उसके साथियों को हिरासत में ले लिया। जबकि कई आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही इलाके में पुलिस ने एहतियातन कई थानों का बल तैनात किया है।

ये है मामला सूत्रों के अनुसार, बजरहा टोला निवासी विकास उर्फ विक्की चौधरी पुत्र चरण जीत चौधरी (19) का मोहल्ले के ही अमर चौधरी से विवाद चल रहा था। दो दिन पहले विक्की और अमर का झगड़ा हुआ तो विक्की ने मारपीट कर दी। इसके बाद अमर मौके की तलाश में रहा। शनिवार की शाम अमर ने अपने साथियों को इकट्ठा किया और रात करीब 9 बजे विक्की को मोहल्ले में पाते ही हमला बोल दिया। जब मोहल्ले का एक लड़का विक्की के घर पहुंचा तो उसके पिता बचाने दौड़े। विक्की मरणासन्न हाल था, जिसे परिजन कोतवाली लेकर आए फिर जिला अस्पताल में दाखिल कराया। वहां उसकी मौत हो गई।

यह हैं आरोपी पुलिस ने वारदात के बाद जानलेवा हमला करने के मामले में आईपीसी की धारा 294, 323, 307, 506, 34 के तहत मामला कायम किया है। इसमें अमर प्रकाश चौधरी पुत्र हरि चौधरी, प्रदुम्न चौधरी पुत्र हरि चौधरी, अंकुश वर्मा, कमलाकर चौधरी व कांग्रेस नेता माधव चौधरी सभी निवासी बजरहा टोला को आरोपी बनाया है। मृत्यु की सूचना के बाद अब धारा 302 बढ़ाई जा रही है।

पिता के साथ करता था काम विक्की उर्फ विकास अपने पिता के साथ अस्पताल चौक पर जूते चप्पल की दुकान में काम करता था। मोहल्ले में ही विवाद होने के बाद से आरोपी पक्ष के युवक गुट बनाकर उस पर हमले की फिराक में थे। वारदात के बाद बजरहा टोला में पुलिस ने गश्त बढ़ाई है ताकि कोई विवाद के हालात न बनें।

Similar News