आरक्षक की बहू ने लगाया दहेज प्रताडऩा का आरोप : REWA NEWS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:11 GMT

रीवा। समाज में दहेज एक नासूर बना हुआ है। आए दिन दहेज प्रताडऩा के चलते जहां बहुएं आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठा रही हैं, वहीं कई प्रताडि़त न्याय के लिए दर दर भटक रही हैं। विडंबना यह है कि जिनके कंधों पर सुरक्षा और इस तरह की कुरीतियों को रोकने की जिमेदारी है उन्हीं के द्वारा इस तरह के अपराध किए जा रहे हैं। ताजा मामला पुलिस विभाग के कर्मचारी से जुड़ा हुआ है, जिसकी बहू ने दहेज प्रताडऩा की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस विभाग का मामला होने के चलते पुलिस आगे की कार्यवाही नहीं कर रही, जिसके चलते पीडि़ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आपबीती सुनाई है। जहां से भी उसे न्याय की उमीद नहीं दिखती। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मघाती कदम उठाने की भी चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार अंजली पांडेय पति सिद्धार्थ पांडेय 24 वर्ष निवासी ग्राम कोल्हा थाना सेमरिया का विवाह सिद्धार्थ पांडेय पिता दयाशंकर पांडेय निवासी उपरहटी थाना सिटी कोतवाली के साथ 4 अप्रैल 18 को हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था। पीडि़ता के पिता के द्वारा अपनी सामर्थ्य अनुसार अपनी बेटी को घर गृहस्ती का सामान दिया गया था, जिसकी कीमत लगभग पच्चीस लाख बताई जा रही है ।अंजलि जैसे ही विदा होकर ससुराल पहुंची तो प्रार्थीया की सास ममता पांडेय पति दयाशंकर पांडेय ,ननद नम्रता शुला पति सचिन शुला और पुलिस विभाग में पदस्थ ससुर दयाशंकर पांडेय दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे।

दहेज प्रताडऩा से तंग आकर अंजलि अपने माता पिता से पूरी घटना बताई तो मातापिता कोतवाली थाना पहुंचकर 4 सितंबर 19 को शिकायत दर्ज कराई। सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद मामले की जांच की बात कही लेकिन एफआईआर दर्ज होने के 4 महीना बीतने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई तो पीडि़ता न्याय के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से फरियाद की है। पीडि़ता के द्वारा बताया गया कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा क्रेटा गाड़ी की मांग की जा रही है जो कि उसके पिता की सामर्थ से बाहर है। जिसके चलते ससुराल पक्ष के लोग प्रताडि़त कर रहे हैं। वहीं पीडि़ता ने बताया कि उसके नंदोई के द्वारा प्रताडि़त करते हुए कहा जाता है कि अगर मैं अपने साले की दूसरी शादी करवा लूंगा तो तुझसे ज्यादा दहेज लेकर बहू आएगी। पीडि़ता ने दी आत्महत्या की चेतावनी : पीडि़ता का ससुर दयाशंकर पांडेय पिता परमानंद पांडेय डीआईजी कार्यालय रीवा में पदस्थ है, जिसके चलते पुलिस उसके परिवार और उस पर कार्यवाही नहीं कर रही और पीडि़त लगातार दरदर की ठोकरें खा रही है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक के सामने कहा है कि अगर उसे न्याय नहीं मिलेगा तो वह आत्महत्या कर लेगी ।पीडि़त ने बताया कि इसके बावजूद भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा मामले को फर्जी बताते हुए अपने विभाग के कर्मचारी का बचाव किया जा रहा है।

Similar News