'हम समाज के दुश्मन हैं, हम घर पर नहीं रहेंगे' तख्ती के साथ सड़क में घूम रहे बेवजह लोगो को पुलिस ने कराई उठक-बैठक : REWA NEWS

रीवा : कोरोनो वायरस से संक्रमण से बचाने के लिए रीवा में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने नाकाबंदी और सख्त कर दी है। मंगलवार को सड़क पर घूम

Update: 2021-02-16 06:17 GMT

रीवा : कोरोनो वायरस से संक्रमण से बचाने के लिए रीवा में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने नाकाबंदी और सख्त कर दी है। मंगलवार को सड़क पर घूम रहे लोगों को पुलिस ने समझाइश दी, लेकिन कुछ लोग नहीं माने तो उनके गले में तख्ती डालकर उस पर लिखा कि 'हम समाज के दुश्मन हैं, हम घर पर नहीं रहेंगे।' कुछ स्थानों पर ऐसे लोगों से उठक- बैठक लगवाई। कहीं वाहन की हवा निकाल दी।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने कलेक्टर के निर्देश के बाद अधिकारियों ने लोगों को घरों में रोकने के लिए रणनीति बनाई है। अधिकतर लोगों ने इसका पालन नहीं किया। पुलिस ने शहर के अधिकांश इलाकों में बेवजहर घूम रहे वाहन चालक और लोगों की खबर ली। उनके गले में तख्ती टांगी , जिस पर लिखा यह समाज का दुश्मन है, इसे घर पर नहीं रहना है। जबकि शिल्पी प्लाजा के पास वाहन चालको पर डंडे चलाकर सबक सिखाया। कहीं वाहन चालकों के वाहनों के हवा निकाली। पैदल घूमते दिखे लोगों को उठक- बैठक लगवाई । टीआई ने लोगों से अपील कर घरों में रहने की हिदायत दी। बात नहीं मानने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही। इधर, पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। इससे की कोरोना महामारी से लोग ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रह सकें। कई क्षेत्रों में जागरूक लोग ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को चाय नाश्ता बांटने का काम भी कर रहे हैं।

वही दूसरी तरफ सख्ती से पालन करवाने के लिए गोविंदगढ़ पुलिस ने पहरा बैठा रखा है  बताया गया है कि उपनिरीक्षक रितुका शुक्ला ने स्टाफ के साथ वाहनों को रोका और बिना कारण घूमने के लिए निकले लोगों को  सजा दी । ''मै समाज का दुश्मन हूँ घर मे नही रह सकता'' के संदेश के साथ खिंचवाई फोटो। लोगो को वायरस से बचने घर मे रहने की समझाइश।

Similar News