TRS COLLEGE REWA : जनभागीदारी शिक्षकों ने साल भर मानदेय देने की उठाई मांग

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:07 GMT

रीवा। शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय द्वारा जनभागीदारी और स्ववित्तीय शिक्षकों के लिए विज्ञापन जारी किया है जो कि नियम विरुद्ध है। इसके खिलाफ कॉलेज के जनभागीदारी और स्ववित्तीय शिक्षक विरोध पर उतर आए हैं। मंगलवार को शिक्षकों ने आयुक्त और एडी को ज्ञापन सौंपा है।

शिक्षकों की मांग है कि जनभागीदारी शिक्षक भी स्ववित्तीय अतिथि विद्वान के जैसे काम करते हैं। उनके लिए भी आदेश निकाले जाएं। जनभागीदारी स्ववित्तीय अतिथि विद्वानों को एक समान आदेश जारी कर कॉलेज प्रबंधन को तत्काल निर्देश दिया जाए और विज्ञापन निरस्त किया जाए। प्रदेश में सिर्फ टीआरएस कॉलेज में ही नई नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है जो कि नियम विरुद्ध है। वहीं शिक्षकों ने यह भी मांग उठाई है कि उनसे पूरे 12 माह के शैक्षणिक कार्य एवं प्रवेश प्रक्रिया संबंधित कार्य लिए जाते हैं और मानदेय सिर्फ दस माह का दिया जाता है, उन्हें भी 12 माह का भुगतान चाहिए।

तनख्वाह 13 हजार, मिलते हैं 12 हजार 500 आयुक्त से शिक्षकों ने यह भी शिकायत की कि जनभागीदारी शिक्षकों को 13 हजार रुपए प्रति माह मानदेय देने का नियम है मगर टीआरएस कॉलेज के शिक्षकों को सिर्फ 12 हजार 500 रुपए मिलते हैं। ऐसे में उन्होंने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जांच करने की मांग उठाई है कि मानदेय से काटे गए पांच सौ रुपए कहां जा रहे हैं।

Similar News