REWA : स्कूल की सीढिय़ों से गिरी छात्रा, हालत गंभीर...

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:12 GMT

, रीवा। स्कूल में छात्रा सीढिय़ों से उतरने समय गिरकर अचेत हो गई, लेकिन शिक्षकों ने छात्रा के परिजनों को यह बात नहीं बताई। होश आने के बाद छात्रा घर पहुंची और फिर अचेत हो गई। परिजनों ने जादू टोना समझकर पांच दिन तक उसकी झाडफ़ूंक कराई और जब छात्रा की हालत गंभीर हो गई तो उसे गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार सुबह ही छात्रा के परिजनों को स्कूल में हुए हादसे की जानकारी हुई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर हादसे की जानकारी न देने तथा लापरवाही का आरोप लगाया है। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जामू गांव निवासी कैलाश गौतम की 16 वर्षीय पुत्री कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा है। वह रोज की तरह 11 जनवरी को भी स्कूल गई, जहां से छूट्टी के दौरान स्कूल की सीढिय़ों से गिरकर अचेत हो गई। इसकी सूचना अन्य छात्रों ने शिक्षकों को दी। शिक्षकों ने छात्रा को सुरक्षित स्थान पर बैठाया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया। छात्रा घर पहुंचने के करीब एक घंटे बाद फिर से अचेत होकर गिर पड़ी, जिसे परिजनों ने जादू टोना साझा व झाडफ़ूंक तथा घरेलू उपचार कराया। लेकिन छात्रा की हालत में सुधार नहीं हुआ।

पांच दिन से छात्रा जब स्कूल नहीं पहुंची तो अन्य छात्राएं उसके घर पहुंचीं। तब परिजनों को स्कूल में हुई घटना की जानकारी हुई। लिहाजा परिजनों ने आनन-फानन में उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां छात्रा की हालत गंभीर बताई गई है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि जब छात्रा हादसे का शिकार हुई थी, उसी समय स्कूल प्रबंधन द्वारा उसका सही ढंग से उपचार कराया जाता या फिर घटना की जानकारी परिजनों को दी जाती तो उसकी हालत न बिगड़ती। परिजनों का कहना है कि छात्रा की इस हालत का जिमेदार स्कूल पं्रबधन है।

Similar News