REWA के 3 युवक शौक पूरे करने भोपाल में बन गए चोर, एक साथ चुराई 13 बाइक, IIT है लक्ष्य...

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:12 GMT

चोरी की 13 बाइक के साथ पिपलानी पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि सरगना फरार है। बाइक चुराने के बाद सरगना उसी रंग और मॉडल की बाइक की डीटेल निकालकर फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाते थे। बाद में उसे कम दाम में बेच देते थे या गिरवी रख देते थे। चारों आरोपी रीवा से आईटीआई करने के मकसद से भोपाल आए थे, लेकिन महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करने लगे। एएसपी संजय साहू के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में उमेश पटेल, गजेंद्र पटेल और कृष्णा मिश्रा शामिल हैं। तीनों रीवा के रहने वाले हैं, लेकिन इन दिनों पिपलानी इलाके में किराए से रह रहे थे। गिरोह का सरगना अनूप मिश्रा फिलहाल फरार है। अनूप और कृष्णा सगे भाई हैं। चारों यहां आईटीआई करने के मकसद से आए थे। गजेंद्र इंजीनियरिंग छात्र है, जबकि उमेश पटेल बीसीए की पढ़ाई कर रहा है। कृष्णा बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 13 बाइक जब्त की हैं। जेल में बनाया प्लान, बाहर आते ही चुरा लिए लाखों के मोबाइल फोन भोपाल| विदिशा के दो चोरों को हनुमानगंज पुलिस ने चोरी के 68 मोबाइल फोन और चार्जर के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों ने जेल में रहने के दौरान भोपाल की मोबाइल शॉप में चोरी का प्लान बनाया था। महीनेभर पहले जेल से छूटते ही दिन में रैकी कर रात के वक्त वारदात कर दी। पुलिस ने जब्त माल की सात लाख रुपए आंकी है। तीन जनवरी की रात ये वारदात छोला रोड निवासी तौफीक खान की दुकान पर हुई थी। बदमाशों ने दुकान से लाखों रुपए कीमत के मोबाइल फोन चुरा लिए थे। टीआई महेंद्र सिंह ठाकुर के मुताबिक इस बीच पता चला कि ओम प्लाजा होटल के पास एक युवक कम कीमत में महंगे फोन बेचने की बात कर रहा है। पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी करना कबूल कर लिया। इस आधार पर पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में हैदरगढ़, विदिशा निवासी राजेश उर्फ राजा रैकवार और शिवराज कुशवाह शामिल हैं। विदिशा पुलिस ने दोनों को चोरी के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। यहीं उन्होंने चोरी की योजना बनाई थी। हनुमानगंज पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा बदमाशों से जब्त मोबाइल फोन पुलिस की गिरफ्त में बदमाश और उनसे जब्त की गई चाेरी की बाइक।

तीन फर्जी आधार कार्ड और दो पैनकार्ड जब्त आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन फर्जी आधार कार्ड, दो पैनकार्ड और एक वोटर आईडी जब्त किया है। इन सभी छह दस्तावेजों पर अनूप मिश्रा की तस्वीर लगी है, जो अलग-अलग नाम से हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में भी केस दर्ज किया है। आरोपी बाइक, ब्रांडेड मोबाइल फोन और कपड़ों के शौक पूरे करने के लिए वाहन चुराते थे। उसी मॉडल की बाइक का तैयार करते थे रजिस्ट्रेशन टीआई सीएस रघुवंशी ने बताया कि वाहन चुराने के बाद आरोपी उसी रंग और मॉडल के वाहन के नंबर का फोटो खींच लेते थे। फिर बाइक पर उसी नंबर की नंबर प्लेट लगा देते थे। इसके लिए आरोपी अपना फोटो लगाकर दस्तावेज तैयार करते थे, लेकिन नाम-पता उस वाहन मालिक का देते थे, जिसकी फोटो खींची थी। इसलिए चैकिंग के दौरान फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखाकर बच निकलते थे। महंगे शौक पूरे करने के लिए आरोपी चुराने लगे थे बाइक

Similar News