REWA TO SATNA चलेगी इंटर सिटी बस, 50 मिनट में पूरा होगा सफर

सतना. इंटर सिटी बस सेवा का इंतजार कर रहे यात्रियों का इंतजार खत्म हो गया है। शुक्रवार को सतना से रीवा के लिए इंटर सिटी बस सेवा चालू हुई तो यात्रियों का स

Update: 2021-02-16 06:14 GMT

सतना. इंटर सिटी बस सेवा का इंतजार कर रहे यात्रियों का इंतजार खत्म हो गया है। शुक्रवार को सतना से रीवा के लिए इंटर सिटी बस सेवा चालू हुई तो यात्रियों का सफर आरामदायक हो गया। इंटर सिटी बस सेवा का शुभारंभ कलेक्टर व निगमायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया।

50 मिनट में पूरा होगा सफर सतना से रीवा के बीच शुरू हो रही इंटर सिटी सेवा के तहत चार बसें संचालित की जाएंगी। प्रत्येक बस दोनों शहरों के बीच तीन-तीन फेरा लगाएगी। अभी तक सतना से रीवा के बीच डेढ़ घंटे में सफर पूरा करने वाले मुसाफिरों के लिए राहत की खबर यह है कि दोनों शहर के बीच चलने वाली नॉन स्टाप इंटर सिटी बस में वे महज 50 मिनट में सतना से रीवा का सफर पूरा कर सकेंगे। रेलवे स्टेशन से होगा संचालन

नगर निगम के सिटी बस सेवा प्रभारी ने बताया कि रेलवे प्रबंधन द्वारा रेलवे परिसर में बस अड्डा बनाने की स्वीकृति अभी तक नहीं दी गई। इसलिए फिलहाल इंटर सिटी बसों का संचालन मार्तंड कॉम्प्लेक्स के सामने से किया जाएगा। यह बसंे रेलवे स्टेशन सतना से न्यू बस स्टैंड रीवा के बीच दिन में नॉन स्टाप 24 फेरे लगाएंगी। बस सतना से चल कर सीधे रीवा बसस्टैंड में खड़ी होंगी।

Similar News