रीवा के शिखाकांड पर सियासत गरम: ‘भाजपाई नफरत फैला रहे’, अखिलेश यादव बोले– पीड़ित को जान का खतरा
रीवा के शिखाकांड और यादव युवक से बर्बरता पर सियासत तेज हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया और पीड़ित की सुरक्षा की मांग की। जानिए पूरा मामला और राजनीतिक प्रतिक्रियाएं।
- रीवा के शिखाकांड और युवक से बर्बरता पर सियासत तेज
- अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा आरोप– समाज में नफरत फैला रही
- पीड़ित रोहित यादव ने बताया– जान का खतरा
- देशभर में मामला ट्रेंड, राजनीतिक हलचल तेज
रीवा के बहुचर्चित शिखाकांड और यादव युवक के साथ हुई बर्बर मारपीट ने अब सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि राजनीतिक माहौल को भी गरमा दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर रीवा की घटना साझा करते हुए कहा कि भाजपा समाज के भीतर नफरत और वैमनस्य फैलाने का काम कर रही है, जिसका खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं।
Rewa Shikha Case | देशभर में गूंजा रीवा का मामला
रीवा का यह मामला अब सिर्फ स्थानीय घटना नहीं रह गया है। सोशल मीडिया पर यह देशभर में ट्रेंड कर रहा है। अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता पीड़ित से मिलने पहुंच रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पीड़ित से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की और भरोसा दिलाया कि यह लड़ाई सपा पीड़ित के साथ मिलकर लड़ेगी।
Victim’s Fear | पीड़ित बोला– जान का खतरा
पीड़ित रोहित यादव ने आरोपी दीपक पांडेय से खुद को जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले में बैकुंठपुर थाना पुलिस ने मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, पीड़ित का कहना है कि सिर्फ केस दर्ज होना काफी नहीं है, जब तक आरोपियों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, उसकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं मानी जा सकती।
Akhilesh Attack on BJP | ‘भाजपाई नफरत फैला रहे’
अखिलेश यादव ने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां समाज के भीतर ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, जिससे लोग आपस में ही दुर्भावनापूर्ण व्यवहार करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि रीवा में यादव युवक के साथ हुई मारपीट केवल एक आपराधिक घटना नहीं है, बल्कि इसके पीछे समाज को बांटने की सोच भी साफ झलकती है।
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि तथाकथित राष्ट्रवादी दरअसल “राष्ट्रविवादी” हैं, जो समाज के अंदर फूट डालकर, विवाद खड़े कर सत्ता बनाए रखना चाहते हैं। उनके अनुसार, यह राजनीति लोगों को एक-दूसरे का दुश्मन बना रही है।
Warning to Public | नफरत की राजनीति में मत फंसिए
अखिलेश यादव ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि नफरत की राजनीति में फंसकर लोग ऐसे कृत्य कर बैठते हैं, जिनका अंजाम अंततः पुलिस कार्रवाई के रूप में सामने आता है। उस वक्त न तो कोई भाजपाई साथ खड़ा होता है और न ही सत्ता का कोई संरक्षण काम आता है। यादव युवक के साथ जो हुआ, वह इसी नफरत की राजनीति का नतीजा है।
Social Divide | कुर्सी बचाने के लिए जिंदा रखते हैं भेदभाव
सपा प्रमुख ने कहा कि समाज में ऊंच-नीच और भेदभाव की भावना वही लोग जिंदा रखना चाहते हैं, जो सत्ता की ऊंची कुर्सी पर टिके रहना चाहते हैं। अखिलेश के मुताबिक, समाज और राष्ट्र का सच्चा हित चाहने वाले लोग यादव, ब्राह्मण या किसी भी वर्ग को आपस में लड़ाते नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करते हैं।
Appeal to Accused | पछतावा करें और माफी मांगें
रीवा शिखाकांड और यादव युवक से मारपीट के आरोपियों को लेकर अखिलेश यादव ने अपील की कि वे सत्ताधारी दल की राजनीति को समझें, अपने कृत्य पर पछतावा जताएं और पीड़ित से क्षमायाचना करें। उन्होंने कहा कि समाज की एकता से ही राष्ट्र मजबूत बनता है।
Path of Destruction | प्रतिक्रिया विनाश की ओर ले जाती है
अपने संदेश के अंत में अखिलेश यादव ने कहा कि प्रतिक्रिया का रास्ता विनाश की ओर ले जाता है। यदि दुष्क्रिया का त्याग किया जाए, तो प्रतिक्रिया की नौबत ही नहीं आएगी। उन्होंने लोगों से नफरत से दूर रहने और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
FAQs | अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
रीवा का शिखाकांड क्या है?
रीवा में एक युवक की शिखा (12 इंच की चोंटी) उखाड़ने के साथ बर्बर मारपीट की गई, इसी घटना को शिखाकांड कहा जा रहा है, जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा है। जिस युवक की शिखा उखाड़ी गई वह यादव है, जबकि आरोपी ब्राह्मण बताया जा रहा है। जिसके चलते यह मामला जातिगत भी हो गया है।
अखिलेश यादव ने क्या आरोप लगाए?
उन्होंने भाजपा पर समाज में नफरत फैलाने और लोगों को आपस में लड़ाने का आरोप लगाया है।
पीड़ित की क्या मांग है?
पीड़ित ने आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।