REWA NEWS : रीवा-सतना दौरे पर पहुंचीं ट्राइबल प्रमुख सचिव, अस्पतालों में देखी व्यवस्था

रीवा। ट्राइबल प्रमुख सचिव पल्लवी जैन अपने एक दिवसीय प्रवास पर सोमवार को रीवा एवं सतना के दौरे पर पहुंची। श्रीमती जैन ने श्यामशाह मेडिकल कालेज में कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण किया एवं मेडिकल कालेज में समीक्षा बैठक ली तथा उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। आपको बता दें कि श्रीमती जैन को कोविड 19 रीवा-सतना का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में व्यस्थाओं का जायजा लेने दौरा किया गया है। 

Update: 2021-04-05 18:28 GMT

रीवा। ट्राइबल प्रमुख सचिव पल्लवी जैन अपने एक दिवसीय प्रवास पर सोमवार को रीवा एवं सतना के दौरे पर पहुंची। श्रीमती जैन ने श्यामशाह मेडिकल कालेज में कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण किया एवं मेडिकल कालेज में समीक्षा बैठक ली तथा उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। आपको बता दें कि श्रीमती जैन को कोविड 19 रीवा-सतना का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में व्यस्थाओं का जायजा लेने दौरा किया गया है। 

इस मौके पर प्रभारी संभागायुक्त एवं कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा, श्यामशाह मेडिकल काॅलेज के डीन डा. मनोज इंदुलकर, सीएमएचओ डा. एमएल गुप्ता, एसजीएमएच अधीक्षक डा. शशिधर गर्ग, एसडीएम फरहीन खान,डा. यत्नेश त्रिपाठी, तहसीलदार यतीश शुक्ला सहित अन्य चिकित्सक गण एवं अधिकारी उपस्थित रहे। 

प्रमुख सचिव श्रीमती जैन ने कोरोना वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति की सराहना की। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति तत्काल कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि संभवतः रात तक वैक्सीन पहुंच जाएगी। बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सहित अन्य सुझाव दिये। बैठक में आयुष्मान कार्ड को लेकर भी चर्चा की गई। 

कोविड 19 रीवा-सतना नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी

इससे पूर्व प्रमुख सचिव द्वारा सतना जिले में अधिकारियों के साथ बैठक ली। जहां वैक्सीनेशन आदि की समीक्षा की गई तथा सुझाव दिये गये। आपको बता दें कि प्रमुख सचिव श्रीमती जैन को कोविड 19 रीवा एवं सतना जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया जिसे चलते उन्होंने दौरा कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया है।

Similar News