Rewa: हाईवे पर प्रशासन ने की कार्रवाई, हटाया गया अतिक्रमण, लोगो में रहा आक्रोश

रीवा / Rewa News: शहर के चोरहटा में सोमवार को नगर-निगम प्रशासन का अमला मुस्तैद रहा और सड़क के दोनो तरफ व्याप्त अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की है। 

Update: 2021-06-22 22:28 GMT

रीवा / Rewa News: शहर के चोरहटा में सोमवार को नगर-निगम प्रशासन का अमला मुस्तैद रहा और सड़क के दोनो तरफ व्याप्त अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। 

ननि के उड़न दस्ता दल ने सड़क के किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ी को जहाँ हटाने की कार्रवाई की है वही ठेला-गोमटी को भी हटाया है।

आवागमन बनने की कार्रवाई

ननि प्रशासन के लोगो ने बताया कि चोरहटा हाईवे में लगातार अतिक्रमण बढ़ रहा था। इससे आवागमन प्रभावित हो रहा था। जिसके चलते अतिक्रमण हटा कर सड़क मार्ग को खाली करवाया गया है।

लोगो में रहा आक्रोश 

प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई और हटाये गये अतिक्रमण से सड़क के किनारे रह रहे लोगो में आक्रोश रहा। उनका कहना था कि बारिश के बाद भी उनके झुग्गी-झोपड़ी को हटाया जा रहा है। इसकी न तो कोई सूचना दी गई और न ही कोई मौका दिया गया।

Similar News