Rewa: आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल को 5 हजार हस्ताक्षर भेज, मंहगाई का किया विरोध

Rewa / रीवा। सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती कमर तोड़ मंहगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी उतरी और जिले के लोगो द्वारा किये गये मंहगाई के विरोध का हस्ताक्षर मध्यप्रदेश के राज्यपाल को भेजा है।शुक्रवार को जिले भर के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुचे और उन्होने जिले वासियों का राज्यपाल के नाम हस्ताक्षर कलेक्टर को सौपा है।

Update: 2021-07-30 19:40 GMT

Rewa / रीवा। सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती कमर तोड़ मंहगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी उतरी और जिले के लोगो द्वारा किये गये मंहगाई के विरोध का हस्ताक्षर मध्यप्रदेश के राज्यपाल को भेजा है।शुक्रवार को जिले भर के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुचे और उन्होने जिले वासियों का राज्यपाल के नाम हस्ताक्षर कलेक्टर को सौपा है।

एक पखवाड़े से चलाया जा रहा था अभियान

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि मंहगाई के विरोध में आप कार्यकत्ताओं के द्वारा 15 जुलाई से जिले भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था। उन्होने बताया कि मंहगाई के विरोध में 5 हजार लोगो ने अपने हस्ताक्षर किये है। उक्त हस्ताक्षर को राज्यपाल के पास भेज कर मंहगाई को कंम करने की मांग की गई है।

मंहगाई ने हर आदमी को किया पस्त

जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहां कि बढ़ती मंहगाई से हर आदमी पस्त है। उन्होने कहां कि मध्यप्रदेश में पेट्रोलियम प्रदार्थो में सरकार सबसे ज्याद टैक्स ले रही है। यही वजह है कि एमपी से सबसे मंहगा डीजल-पेट्रोल बिक्री हो रहा है। तेल की कीमत मंहगी होने से माल भाड़ा बढ़ रहा है और इससे आम आदमी के जरूरत का हर सामान मंहगा हो रहा है। सरकार इस पर अंकुश लगाये और आम आदमी को मंहगाई की मार से बचाये।

Similar News