रीवा: पुलिस ने पकड़े पांच जुआरी, जब्त की 1 लाख 67 सौ नगदी, कार और 6 मोबाइल

MP Rewa News: मामले में दो आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Update: 2022-06-15 08:56 GMT

MP Rewa News: चाकघाट थाना अंतर्गत मल्हटी टोला के समीप पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच जुआरियों को पकड़ा है। जुआरियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 67 सौ नगद, 6 मोबाइल, एक कार और एक इमरजेंसी लाइट जब्त की है। इस मामले में दो आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी मल्हटी टोला के समीप जुआं खेल रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबिश दी। पुलिस को देख कर जहां दो आरोपी भागने में सफल हो गए वहीं पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। पकडे़ गए आरोपियों और जब्त माल को पुलिस थाने ले गई। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआं एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

ये हैं आरोपी

पकडे़ गए आरोपियों में राहुल केसरवानी पुत्र संतोष केसरवानी निवासी भरवानी कोखराज जिला कौशांबी यूपी, अजय भाटिया पुत्र स्व. फकीरचंद निवासी राजरूप पुर धूमनगंज प्रयागराज यूपी, मो. अफजल पुत्र सिद्दकी निवासी महगांव कौशांबी यूपी, विनोद कुमार केशरवानी पुत्र किशोरीलाल केशरवानी निवासी भरवानी कोखराज कौशांबी यूपी और अजार अहमद पुत्र अनवर अहमद महगांव कौशांबी शामिल है।

वर्जन

जुआं खेलते पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से 1 लाख 67 सौ की नगदी के अलावा मोबाइल, कार मिली है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआं एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

अरविंद सिंह राठौर थाना प्रभारी चाकघाट

Similar News