मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध किया

मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध किया रीवा ( विपिन तिवारी) । मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स

Update: 2021-02-16 06:28 GMT

मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध किया

रीवा ( विपिन तिवारी) । मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष ई. राजेंद्र सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में यांत्रिकी भवन भोपाल मे संगठन की बैठक हुई जिसमें सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखा गया। बैठक में सरकारी कर्मचारी को काल्पनिक वेतनवृद्धि देने, वर्षों से पदोन्नति न होने के उपरांत भी वेतनमान के तहत पद नाम न देने ,रिक्त पदों पर संविदा उपयंत्रीयों को नियमितीकरण का वादा पूरा करनें के मुद्दे को लेकर पदाधिकारीयों ने सर्वसम्मति से तय किया है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा।

MP: अतिथि विद्वानों के साथ आई NSUI, घड़ियाली आंसू बहाने वाले कागज के शेरों को सबक सिखाएगी जनता

प्रांताध्यक्ष ई. राजेंद्र सिंह भदौरिया इ.जेपी पटेल, देवेंद्र सिंह ने सयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संगठन द्वारा समूचे प्रदेश में 20 अगस्त को सरकार को नोटिस देकर पत्रकार वार्ता कर ध्यानाकर्षण किया जायेगा।
बैठक में ई. एस के शर्मा कार्यकारी प्रांताध्यक्ष, ई.डीआर जैन अतिरिक्त महामंत्री, सुरेश द्विवेदी, रवेंद्र सिंह कुशवाहा, एपी सिंह वित्त मंत्री, व्ही पी सिंह राठौर पत्रिका संपादक, जेपी पाठक, सुरेश शर्मा, ई .मुकेश खरे अध्यक्ष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ई.एस सी भटनागर अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग, मनोज शर्मा सचिव, ई. एन ए न अहिरवार अध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण विभागीय समिति, ई.डीके उपाध्याय मनरेगा विभाग, प्रांताध्यक्ष ई.प्रवीण नागर, ई.विजय खमरिया, ई.एच एन एस गौतम, ई.सुनील व्यास, विजय मिश्रा, जगदीश चौहान, ए पी एस भदौरिया, आनंद त्रिपाठी, प्रीतम रावत, विमल उपाध्याय, लोकेंद्र सिंह सिकरवार, एस आर कत्थे, ई.रघुवंशी क्षेत्रीय अध्यक्ष ग्वालियर, ई. ए पी सिंह अध्यक्ष समिति भोपाल नरेश थवरे अध्यक्ष निमाड़, ई.संतोष शर्मा अध्यक्ष क्षेत्रीय समिति जबलपुर, ई.हेमंत पिल्ले अध्यक्ष सतपुड़ा, दिलीप पांडेय, आर पी चतुर्वेदी, एस के चौरासिया, कुबेर सिंह , ई.एस पी सिंघल, राजेंद्र चौबे, राघवेंद्र सिंह जिला समिति सागर उपस्थित होकर सरकार की नीतियों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।  

सीधी: कोतवाली में हुआ कोरोना बिस्फोट, जिले में 29 नए पॉजीटिव

[signoff]

Similar News