रीवा में भारी बारिश / बीहर के 13 और बकिया बराज के 8 गेट खोले गए, निचले इलाकों में अलर्ट जारी

रीवा. रीवा- गुढ़ सहित टमस के कैचमेन्ट क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश के बाद बीहर और बकिया बराज के गेट खोल दिए गए. गेट खोलने के साथ जवा सहित निचले इलाकों में अलर्ट कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि रीवा शहर और गुढ़ क्षेत्र में हुई बारिश से बीहर नदी छलछला उठी.

Update: 2021-08-01 13:50 GMT

रीवा. रीवा- गुढ़ सहित टमस के कैचमेन्ट क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश के बाद बीहर और बकिया बराज के गेट खोल दिए गए. गेट खोलने के साथ जवा सहित निचले इलाकों में अलर्ट कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि रीवा शहर और गुढ़ क्षेत्र में हुई बारिश से बीहर नदी छलछला उठी.

सुबह यह पानी बीहर बराज में पहुंचा जहां तीन गेट खोलकर पानी निकाला गया पानी की आवक क्रमशः बढने पर शाम 6 बजे तक 11 गेट खोल दिए गए. शाम 7 बजे के बाद अब बीहर बराज का जलस्तर 279.30 मीटर ऊपर जैसे ही पहुंचे दो गेट और खोल दिए. शाम 7 बजे की स्थिति में बीहर बराज के 13 गेट खुले हुए थे जिससे 122 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा था.

इधर बकिया बराज के भी 8 गेट खोले गए हैं, जिससे 240 क्यूमेक्स पानी टमस नदी में बहाया जा रहा है. बकिया बराज के यह सभी आठों गेट 25- 25 सेंटीमीटर की ऊंचाई पर खुले हुए हैं.

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे के दौरान सतना-मैहर सहित टमस के कैचमेन्ट क्षेत्र में काफी बारिश हुई है. बीहर और बकिया बराज के अधिकारी मौके पर ही मौजूद हैं और बराज में आ रहे पानी की मात्रा पर नजर रखे हुए हैं. बकिया बराज का जलस्तर 279.50 मीटर पर रखा गया है.

96.28 मीटर पर पहुंचा टमस का जलस्तर 

बीहर और बकिया बराज से छोड़े जा रहे पानी से पटेहरा में टमस का जलस्तर बढ़ने लगा है. शनिवार की शाम पटेहरा में टमस का जलस्तर 96.28 मीटर तक पहुंच गया. जबकि शुक्रवार की शाम टमस का जलस्तर 95.75 मीटर पर था. 24 घंटे मीटर से ऊपर बढ़ी है. टमस आधा मीटर से ऊपर बढ़ी है. 

24 घंटे के बारिश से त्योंथर में उफनाए नाले, कई मार्ग बंद

पिछले 24 घंटे से त्योंथर क्षेत्र में हो रही बारिश से कई नालें उफना गए हैं, जिसकी वजह से आवागमन बंद हो गया है. बताया गया है कि तेज बारिश की वजह से नाला का पानी सड़क पर आ गया जिससे सोहागी से बड़ा गांव जाने वाला मार्ग से संपर्क टूट गया. लोग नाले में उफना रहे पानी को नजर अंदाज कर पार होते रहे.

मौके पर पुलिस एवं प्रशासनिक अमला नहीं दिखा. इसके अतिरिक्त धोबा नाला का जलस्तर भी अचानक बढ़ गया है जिससे इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद है. बताया गया है कि यह दोनों नाले त्योंथर के मुख्य मार्ग में स्थित हैं और इन नालों की ऊंचाई सड़क के जितनी है, जिससे नाले का पानी सड़क के ऊपर आ गया.

Similar News