इस बैंक में लगती है हर साल आग, आग की खबर लगते ही बैंक की ओर भागे ग्राहक : SATNA NEWS

सतना. रीवा रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में मंगलवार की शाम अचानक आग भड़क उठी। बैंक के अंदर लगा हूटर बजने पर वहां पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने आग लगने की सूचना

Update: 2021-02-16 06:14 GMT

सतना. रीवा रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में मंगलवार की शाम अचानक आग भड़क उठी। बैंक के अंदर लगा हूटर बजने पर वहां पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने आग लगने की सूचना पुलिस व बैंक कर्मचारियों को दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचा और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बैंक में आग भड़कने का कारण सर्वर रूम में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग से बैंक का सर्वर रूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग बुझाने दमकल द्वारा बैंक अंदर की गई पानी की बैछार से वहां पर रखे दस्तावेज एवं सेटअप को नुकसान हुआ है। जिस दिन बैंक के आग भड़की उस दिन होली के अवकाश के कारण बैंक बंद था। Every year there is a fire in this bank, customers rush to the bank as soon as the news of the fire starts: SATNA NEWS

पांच साल में तीसरी बार लगी आग रीवा रोड स्थित एचडीएफसी बैंक शहर में आग लगने की घटनाओं के लिए चर्चित है। इसका अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि विगत पांच साल में मंगलवार को तीसरी बार आग भड़की। इससे बैंक की सुरक्षा पर सवाल भी उठने लगे हैं। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर कोलगवां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। बैंक में हर बार अवकाश के दिन ही आग क्यों भड़कती है। यह बैंक प्रबंधक के सामने बड़ा सवाल हैं। जिसका जवाब फिलहाल बैंक अधिकारी भी नहीं दे पा रहे हैं।

सीसीटीवी फुटेज पर टिकी निगाह

एचडीएफसी बैंक सीसीटीवी कैमरों से लैस है। मंगलवार की रात लगभग ८ बजे जब बैंक में आग भड़की उस समय बैंक बंद था। अंदर आग कैसे भड़की इसका खुलासा बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज से हो सकता है। बैंक प्रबंधक का कहना है आग में बैंक का सर्वर सिस्टम जल चुका है। इसलिए अभी सीसी फुटेज नहीं मिले। सर्वर ठीक होने के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाएगी।

कैश काउंटर बंद ऑन लाइन सेवाएं शुरू आग लगने के बाद बैंक की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। नीचे मेंटीनेंस का कार्य होने के कारण गुरुवार को बैंक बिल्डिंग के दूसरे माले में शिफ्ट कर दिया गया। जहां आनलाइन बैंकिंग के कार्य हुए। लेकिन सर्वर बंद होने के कारण बैंक में कैश का लेनदेन बंद रहा। एटीएम की सप्लाई लाइन बंद होने के कारण बैंक का एटीएम भी दो दिन से बंद हैं। इससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

आग की खबर लगते ही बैंक की ओर भागे ग्राहक

एसडीएफसी बैंक में आग भडऩे की खबर लगते ही ग्राहकों के बीच हड़कंप मच गया। वह ग्राहक जिनका सामान बैंक के लॉकर में रखा है वह बदहवास होकर बैंक की ओर भागे। इससे कई महिलाएं भी शामिल थी। मौके पर पहुंचे ग्राहकों को बैंक कर्मचारियों ने बताया कि आग से लॉकर को कोई नुकसान नहीं हुआ, सभी सामान सुरक्षित है। जब कहीं जाकर ग्राहकों ने राहत की सांस ली।

यह बात सही है कि बैंक में तीसरी बार आग लगी। लेकिन यह कोई साजिश नहीं बल्कि एक दुर्घटना है। सर्वर रूम में शार्ट सर्किट होने से आग लगी है। सर्वर रूम पूरी तहर जल गया है। आग लगने से बैंक को कितना नुकसान हुआ इसकी जांच हो रही है। बैंक के सभी जरूरी दस्तावेज सुरक्षित हैं। मरम्मत का कार्य जारी है, शुक्रवार से बैंक में कैश का लेनदेन भी शुरू कर दिया जाएगा। धीरेश पांडेय, प्रबंधक एचडीएफसी बैंक सतना

Similar News