CIVIL LINE थाना प्रभारी की शिकायत करने SP के पास पहुंचे एक दर्जन विद्यालय संचालक और प्रधानाध्यापक, मामला चौका देने वाला : REWA NEWS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:12 GMT

रीवा। सिविल लाइन थाने के प्रभारी राजकुमार मिश्रा के खिलाफ एक दर्जन विद्यालय संचालक और प्रधानाध्यापक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की तथा प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि अनिल कुमार द्विवेदी प्राचार्य संजीव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढेकहा बीड़ा रोड में विद्यालय का संचालन करते हैं। विद्यालय के बगल में ललन पांडेय एवं राम शिरोमणि पांडेय का मकान है। बताया कि ललन पांडेय अपने आप को कांग्रेस पार्टी का नेता बताते हैं। इनके द्वारा 13 जनवरी को अपने घर के सामने पीडि़त अनिल कुमार द्विवेदी को रोककर पार्टी फंड के लिए दस हजार रुपये चंदे की मांग की गई थी। प्राचार्य के द्वारा फंड देने से इंकार कर दिया गया तो तथाकथित नेता ने गाली देते हुए विद्यालय की मान्यता समाप्त कराने की धमकी दी। जिनके विरुद्ध प्राचार्य अनिल कुमार द्विवेदी शिकायत लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे और पूरी घटना सिविल लाइन थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा को बताया और एक लिखित आवेदन भी दिया।

पीडि़त द्वारा शिकायत पत्र देते ही थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा भड़क उठे और अनिल कुमार द्विवेदी को अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और थाने से भगा दिया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष और एक दर्जन निजी विद्यालय संचालक पुलिस अधीक्षक आबिद खान से मिलकर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसी के साथ प्रदेश के मुयमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक को पत्र लिखकर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर वैधानिक कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। शिकायत कर्ताओ ने यह भी कहा कि थाना प्रभारी के द्वारा पीडि़तों से इस तरह के व्यवहार की कई घटनाएं घटित हो चुकी हंै। जब थाना प्रभारी के द्वारा शिकायत कर्ताओं से ऐसा व्यवहार किया जाता है जैसे शिकायतकर्ता ही खुद अपराधी हो।

Similar News