BIG NEWS : शहर के प्रतिष्ठित होटल वृंदावन होटल का लाइसेंस निरस्त करने एसपी ने संभाला मोर्चा, SP के इस पहल से रीवा में मचा हड़कंप

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:11 GMT

रीवा। शहर के प्रतिष्ठित होटल के संचालक एमडी और जीएम के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने श्रम विभाग को पत्र लिखकर लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करने को कहा है पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किया गया पत्र श्रम कार्यालय पहुंच गया है श्रम विभाग के द्वारा आगे की कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गई बताया जाता है कि सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए होटल संचालक के द्वारा दो विदेशी युवतियों को होटल में कमरा दिया गया था विदेशी युवतियों के रुकने की जानकारी ना तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दी गई थी और ना ही सी फार्म के माध्यम से ऑनलाइन जानकारी मुहैया कराई गई थी गौरतलब है कि विदेशी नागरिकों को रोकने के लिए होटल अस्पताल धर्मशाला केसीसी के द्वारा आश्रय देने पर ऑनलाइन जानकारी उपलध करानी होती है पुलिस के द्वारा होटल संचालक की घोर लापरवाही मानते हुए एफ आई आर दर्ज की गई है बताया जाता है कि होटल संचालक के द्वारा ट्रेनिंग की सूचना देने के बावजूद भी ना तो प्रशिक्षण लेने पहुंचा और ना ही एक छोटा सा सॉटवेयर डाउनलोड किया जिसके चलते यह कार्यवाही की गई है ज्ञात हो कि 2 सप्ताह पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में संचालित वृंदावन होटल के मैनेजिंग डायरेटर होटल संचालक और एमडी के खिलाफ विदेशी विषय का अधिनियम 1946 की धारा के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।

वृंदावन होटल में 24 अटूबर को कनाडा निवासी कार्लिया फरीजेंट्स थैरीसा जैकोवामारिया और थैनुस विलहेलमिना यूसिया नाम की बिदेसी युवतियां तीन दिन होटल के कमरा नंबर 201 मैं ठहरी थी।

Similar News