ACTION MODE में बैंक, 7 लाख का लोन, प्रशासन ने सीज की बकायादार की दुकान : REWA NEWS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:12 GMT

 रीवा। बकाएदारों से कर्ज की वसूली करने के लिए इन दिन माध्यांचल ग्रामीण बैंक पूरी तरह से सत हो गया है। हालात यह है कि कलेटर के आदेश के बाद अब तक कई स्थानों पर ऋण न चुकाने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर दुकानो को सीज किया गया है।

बैंक के द्वारा की जा रही इस कार्यवाही के बाद बैंक के कर्जदारो में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार बैंक से लोन लेकर उसकी अदायगी न करने पर रीवा में कुर्की की कार्यवाही किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। गुरूवार को मध्यांचल बैंक व प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से बैंक के कर्जदार पर कुर्की की कार्यवाही की गई है।

दरअसल यह कार्यवाही कलेटर के निर्देश पर की गई और कुर्की के बाद भी लोन की किश्त नहीं चुकाई जाती तो नीलामी की कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही को लेकर प्रशासन की टीम ने बताया कि वर्ष 2013 में अतुलेश्वर उरमलिया ने मध्यांचल ग्रामीण बैंक की शाखा से 7 लाख का लोन लिया था, जिसकी किश्त न जमा किए जाने पर याज बढकर 11,38,457 लाख हो गया था। जिसका प्रकरण बैंक के द्वारा राशि की वसूली किए जाने कलेटर के पास भेजा गया था। बताया गया कि मामले में कलेटर ने 2018 में कुर्की के आदेश दिए थे बावजूद लोन की किश्त जमा नहीं की गई, जिसकी समयावधि पूरी होने पर गुरूवाार को कुर्की की कार्यवाही की गई है। इसके बाद भी अगर किश्त जमा नहीं की जाती है तो कुर्की के सामानों की नीलामी कर बैंक के द्वारा कर्ज के तौर दी गई राशि की वसूली की जाएगी। सरफेसी की कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार यतीश शुला एवं बैंक शाखा प्रबंधक एए अंसारी, ओसडी के के श्रीवास्तव, प्रोसेसिंग एनपीए प्रबंधक महेंद्र टेकाम के साथ अतुलेश्वर उर्मलिया के मकान पजेशन की संयुक्त वैधानिक कार्यवाही संपन्न की गई।

Similar News