10 करोड़ की लागत से बन रहे काम्प्लेक्स का दोबारा होगा टेंडर : REWA NEWS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:13 GMT

रीवा। जिले में खेलकूद को बढ़ावा दिए जाने के लिए करोड़ों की लागत से शहर के स्टेडियम एवं आईटीआई परिसर के बीच स्पोर्ट कांप्लेस का करोड़ों की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। वर्ष 2018 में इस स्पोर्ट कांप्लेस का निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन ठेकेदार एवं पीआईयू की लापरवाही के चलते उक्त काम में तेजी नहीं आ सकी। स्थिति यह बनी कि अधूरा काम छोड़कर ठेकेदार लापता हो गया। अब पीआईयू फिर से नया टेंडर कराने के मूड में है, ऐसे में खिलाडिय़ों का सपना पूरा होने में और समय लग सकता है। 2018 में हुआ था भूमि पूजन मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार की सुस्त चाल से जिले के खिलाडिय़ों को स्पोर्टस कांप्लेस के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है।

संबंधित ठेकेदार यदि समय पर काम करता तो स्पोर्ट कांप्लेस का निर्माण पूर्णता की ओर होता किंतु इसके लिए अभी कितना इंतजार करना पड़ेगा। यह ना तो खेल अधिकारी बता पा रहे हैं और ना ही पीआईयू के अधिकारी। जिले की खेल प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए लंबे समय से स्पोर्टस कांप्लेस की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की अर्जित की गई 9 एकड़ भूमि पर स्पोर्ट्स कांप्लेस के लिए वर्ष 2018 में इसका विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया गया लेकिन लापरवाही की भेंट चढ़ गया। लापरवाही बनी वजह, नही हुई मानीटरिंग : स्पोर्ट्स कांप्लेस का निर्माण शुरू होने से शहर वासियों एवं युवाओं को यह उमीद थी कि 2 साल के अंदर यह काम पूरा हो जाएगा और जिले की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा में निखार लाने का एक बेहतर स्थान मिलेगा। आलम यह है कि दो साल बीतने के बाद भी अब तक केवल पिलर ही दिखाई दे रहे। खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा इस कार्य के लिए 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी। निर्माण एजेंसी पीआईयू को निर्धारित किया गया था काम तो शुरू कराया लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही एवं अधिकारियों की सुस्त चाल की वजह से इसके काम में देरी हो गई। इन खेलों की मिलेगी सुविधा बताया जा रहा है कि स्पोर्टस कांप्लेस के लिए पीआईयू ने जो डिजाइन तैयार किया था वह बेहद खूबसूरत है। इस कांप्लेस का भवन आकर्षण का केंद्र आम लोगों के लिए होगा।

 

करोड़ों की लागत से बन रहे इस स्पोर्ट कांप्लेस की खासियत यह है कि क्रिकेट को छोड़कर कई अन्य गेम इसके अंदर खेले जा सकते हैं। इसके अंदर जो गेस होंगे उनमें हॉकी और फुटबॉल के खिलाडिय़ों को भी यह अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। यहां एथलेटिस के लिए स्पेशल ट्रैक बनाए जाएंगे, बालीबाल, बास्केटबाल, कराटे, बैडमिंटन, कुश्ती आदि के लिए भी कोर्ट बनेंगे। इतना ही नहीं यहां प्रशिक्षक भी नियुक्त किए जाएगें जिनके द्वारा विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्पोर्ट कांप्लेस बनने के बाद यहां से अच्छे खिलाड़ी तैयार होंगे। विभिन्न प्रतियोगिताएं यहां आयोजित की जाएंगी इससे खेल का एक अच्छा माहौल भी तैयार होगा साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रीवा के खिलाड़ी अपनी याति बिखेरेगी। अब होगा नया टेंडर जानकारों की माने तो पुराने ठेकेदार काम छोंड़ दिया जिसके बाद उसके काम को निरस्त कर दिया गया है तथा अब नए टेंडर निकालने की प्रक्रिया की जा रही है।

ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और इसके साथ ही काम फिर से शुरू होगा। विभाग का ऐसा प्रयास होगा कि अगले साल तक यह सौगात खिलाडिय़ों को मिल सके लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है कि वर्ष 2020- 21 में जिले के खिलाडिय़ों का सपना पूरा होगा और करोड़ों की लागत से बनने वाला स्पोर्ट कांप्लेस पूरा हो सकेगा।

Similar News