करोड़ों की टैक्स चोरी की मास्टर माइंड निकली महिला सीए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:58 GMT

जयपुर: डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस ने कर चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपियों से शनिवार को पूछताछ जारी रखी. विभाग की टीम ने पंजाब और राजस्थान के आठ ठिकानों पर छापेमारी कर फर्जी इनवॉयस से जीएसटी चोरी करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा कर पहली बार कर चोरी के मामले में महिला चार्टेड अकाउंटेंट सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी संदीप गोयल,राजेश अरोड़ा व CA हिमानी मुंजाल 35 फर्जी कंपनियां बनाकर राजस्वव चोरी कर रही थी.

डीजीजीआई के एडीजी राजेंद्र कुमार ने लोगों को आगाह किया हैँ कि जिन कंपनियों ने इन लोगों से संपर्क कर टैक्स बचाया हैं वो विभाग में आकर कर का भुगतान कर दे. छापे में सामने 35 फर्जी कंपनियों से इनपुट क्रेडिट टेक्स लाभ लिया.

इनमें गंगा मैटल्स पेपर कंपनी से 4.25 करोड़, राजा एन्टप्राइजेज से 95 लाख, के के एन्टरप्राइजेज से 50 लाख, गोपाल ट्रेडर्स से 1 करोड़, गोपाल जी ट्रेडर्स से 68 लाख, अरमान एन्टरप्राइजेज से 1.28 करोड़, जय अम्बे फर्म से 31 लाख, अशोक कुमार आशीष कुमार से 49 लाख, ग्रेविट से 64 लाख, नामदेव एंड संस फर्म से की 78 लाख रुपए की जीएसटी की चोरी की. चार्टेड अकाउंटेंट हिमानी मुंजाल गोरखधंधे की मास्टर माइंड थी.

Similar News