बिना किसी डॉक्यूमेंट के अपडेट कर सकते है आधार कार्ड, पढ़ ले जरूरी खबर

बिना किसी डॉक्यूमेंट के अपडेट कर सकते है आधार कार्ड, पढ़ ले जरूरी खबर नई दिल्ली: कोरोना काल से जूझ रहे भारत को अब अपनी अर्थव्यवस्था संभालना भी बड़ी चुनौती

Update: 2021-02-16 06:35 GMT

बिना किसी डॉक्यूमेंट के अपडेट कर सकते है आधार कार्ड, पढ़ ले जरूरी खबर

नई दिल्ली: कोरोना काल से जूझ रहे भारत को अब अपनी अर्थव्यवस्था संभालना भी बड़ी चुनौती बनती जा रही है. आधार कार्ड जीवन में अब उतना ही उपयोग हो गया है जितना खाना-पीना। आधार कार्ड के बिना अब कोई काम भी नहीं होता है. AADHAR CARD को अब बिन डॉक्यूमेंट के भी अपडेट किया जा सकता है.

Full View Full View

आज हम आपको बताने वाले है की कैसे बिना डॉक्यूमेंट के भी आप आधार कार्ड अपडेट करवा सकते है. चाहे सरकारी काम हो या प्राइवेट आधार कार्ड अब जरूरी होता जा रहा है. आधार कार्ड से जरूरी डॉक्यूमेंट लिंक भी करवाया जाता है.

रिहा हुईं महबूबा मुफ़्ती, ऑडियो सन्देश जारी कर कहा ‘अनुच्छेद-370 की बहाली के लिए फिर से संघर्ष शुरू करूंगी’

पहले की अपेक्षा अब आधार कार्ड में काफी बदलाव होगा। अब आधार कार्ड को ग्राहक अपने हिसाब से बनवा सकते है जो सभी सरकारी विभागों में मान्य होगा। UIDAI ने बताया की अब आधार कार्ड को पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे बनाया जा सकता है जिससे आसानी से पर्स में रखा जा सके.

वही दूसरी तरफ UIDAI ने अब आधार के अपडेट की चीज़े आसान कर दी है. अगर आपके पास नाम और पते को बदलवाने के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट्स नहीं है तो आप क्लास-1, क्लास-2 ऑफिसर, सांसद, विधायक या पार्षद से तय फॉर्मेट सत्यापित करवाने के बाद आधार अपडेट करा सकते हैं।

जन्मतिथि अपडेट कराने के लिए तय फॉर्मेट में आवेदक की फोटो पर क्लास-1 ऑफिसर की सील-साइन होना अनिवार्य है। इसके बाद आपके नाम और पते को अपडेट कर दिया जाएगा।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे

Similar News