xxx अनसेंसर्ड 2 वेब सीरीज से मचा भारत में हड़कंप, यूजर्स की एकता कपूर को धमकी, पढ़िए

xxx अनसेंसर्ड 2 वेब सीरीज से मचा भारत में हड़कंप, यूजर्स की एकता कपूर को धमकी, पढ़िए मुंबई. एकता कपूर ने वेब सीरीज 'xxx: अनसेंसर्ड 2' के

Update: 2021-02-16 06:23 GMT

xxx अनसेंसर्ड 2 वेब सीरीज से मचा भारत में हड़कंप, यूजर्स की एकता कपूर को धमकी, पढ़िए

मुंबई. एकता कपूर ने वेब सीरीज 'xxx: अनसेंसर्ड 2' के विवादित सीन को लेकर हो रही साइबर बुलिंग के खिलाफ स्पष्ट स्टैंड लिया है। दरअसल, हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक ने एकता और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद से कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रोड्यूसर और उनकी मां को रेप की धमकी दी।

इतनी कमाई करके अक्षय ने बनाई Forbes की सूची में जगह, Top 100 में अकेले भारतीय

एकता बोलीं- इनकी नजर में सेक्स बुरा और रेप सही है एकता ने लेखिका शोभा डे से बातचीत में हिंदुस्तानी भाऊ का नाम लिए बगैर कहा, "ये सज्जन, जो अपने आपको क्रांतिकारी समझते हैं, मेरी मां और मुझे गालियां दे रहे हैं। उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म पर खुलकर रेप की धमकी दी है।
अब यह आर्मी या सेक्शुअल कंटेंट का मामला नहीं रहा, क्योंकि अब आप एक लड़की और उसकी 71 वर्षीय मां का बलात्कार करने के लिए कह रहे हैं। इसका मतलब तो यही हुआ कि सेक्स बहुत बुरा है और रेप ठीक है।"
हिंदुस्तानी भाऊ का असली नाम विकास जयनारायण पाठक है। 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। वे यूट्यूबर और टिक टॉक स्टार भी हैं और महाराष्ट्र में पैरेंट्स, पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं।

ये हैं 2020 में रिलीज़ हुई Top-5 Indian Web Series, आपको जरूर देखनी चाहिए

माफी मांगने में कोई हिचक नहीं एकता की मानें तो वे व्यक्तिगत तौर पर इंडियन आर्मी का बहुत सम्मान करती हैं और उन्हें सेना के ऑफिसर और उनकी पत्नियों से माफी मांगने में कोई हिचक नहीं है। साथ ही वे अपनी वेब सीरीज में आर्मी से संबंधित किरदार रखे जाने को गलत भी मानती हैं। 
वे कहती हैं, "विवादित सीन के लिए माफी मांगना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। मामूली सी बात है। सीन शो से हटाए जा चुके है। लेकिन मैंने साइबर बुलिंग के खिलाफ खड़े होने का फैसला लिया है।" एकता के मुताबिक, आज जो उनके साथ हो रहा है, कल वो किसी भी लड़की के साथ हो सकता है।

कोरोना पीड़ित रीवा की राजकुमारी मोहिना को नहीं आ रही नींद, रात 3:45 बजे लिखा ये Emotional पोस्ट

क्या है पूरा मामला एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस आल्ट बालाजी के बैनर तले बनी वेब सीरीज 'xxx: अनसेंसर्ड 2' में अभिनेत्री अदिति कोहली ने आर्मी ऑफिसर की पत्नी पाम का किरदार निभाया है, जो पति के ड्यूटी पर जाते ही ब्वॉयफ्रेंड रिबू मेहरा को घर बुलाती है। पाम रिबू को अपने पति की यूनिफॉर्म पहनाकर उसके साथ इंटिमेट होती है। 
हिंदुस्तानी भाऊ ने इस सीन को आपत्तिजनक और भारतीय सेना का अपमान बताया है। उन्होंने एकता कपूर, उनकी मां शोभा कपूर और आल्ट बालाजी के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ लीगल नोटिस भेजकर एकता से सेना से माफी और भारत सरकार के खाते 100 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग भी की है। 
करीब दो सप्ताह पहले हैदराबाद में भी एकता के प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। हालांकि, इसे वहां की साइबर क्राइम सेल ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि शिकायत में कोई दम नहीं है। शनिवार को इंदौर में भी एकता के खिलाफ सेना और भगवान के अपमान का मामला दर्ज कराया गया है। [signoff]

Similar News