BJP की वैक्सीन बताने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का यू-टर्न, अब बोले- हम भी टीका लगवाएंगे

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को BJP का टीका बताने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav) ने अपने बयान पर यू-टर्न लिया है. अब उन्होंने कहा है कि वे भारत सरकार का टीका लगवाएंगे, साथ ही लोगों से टीका लगवाने की अपील भी की है. 

Update: 2021-06-08 11:06 GMT

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को BJP का टीका बताने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav) ने अपने बयान पर यू-टर्न लिया है. अब उन्होंने कहा है कि वे भारत सरकार का टीका लगवाएंगे, साथ ही लोगों से टीका लगवाने की अपील भी की है. 

इसके पहले अखिलेश यादव कोरोना वैक्सीन को भाजपा का टीका बताकर वैक्सीन कभी न लगवाने का ऐलान किया था. अब उनके सुर बदल गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि हम भी टीका लगवाएंगे. इसके पहले सोमवार को उनके पिता एवं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कोरोना का टीका लगवाया था. 

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा "जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी. हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं."

मुलायम ने लगवाया टीका 

81 साल के मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में वैक्सीन की पहली डोज ली. उनके टीका लेने के बाद अखिलेश ने भी टीका लगवाने की घोषणा कर दी. मुलायम के टीका लगवाने के बाद भाजपा नेताओं ने अखिलेश पर तंज कसा था.

उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि मुलायम सिंह यादव ने अपने लड़के के विचारों से अलग होकर अपने विचार से ये वैक्सीन लगवाई है ये अच्छी बात है. अब उन्हें अपने परिवार के लोगों को भी ये वैक्सीन लगवानी चाहिए.

Similar News