Total Lockdown in Kerala / केरल में कोरोना से बिगड़ रहें हालात, सरकार ने लगाया टोटल लॉकडाउन

Total Lockdown in Kerala / देश में बीते दिन 43,159 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 22,056 मामले अकेले केरल से हैं. केरल में तेजी से बढ़ रहें मामलों ने राज्य एवं केंद्र सरकार को चिंता में डाल दिया है. राज्य सरकार ने यहां 31 जुलाई और 1 अगस्त को टोटल लॉकडाउन का फैंसला लिया है. 

Update: 2021-07-29 15:07 GMT

Total Lockdown in Kerala / देश में बीते दिन 43,159 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 22,056 मामले अकेले केरल से हैं. केरल में तेजी से बढ़ रहें मामलों ने राज्य एवं केंद्र सरकार को चिंता में डाल दिया है. राज्य सरकार ने यहां 31 जुलाई और 1 अगस्त को टोटल लॉकडाउन का फैंसला लिया है. 

देश भर में कोरोना के जो नए मामले मिल रहें हैं, उनमें से 80 फीसद मामले केरल, महाराष्ट्र राज्यों से आ रहें हैं. देश भर में पिछले 24 घंटों में 43,159 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान 38,525 लोग ठीक हुए और 640 मरीजों की मौत भी हुई. सबसे ज्यादा चिंता केरल बढ़ा रहा है. यहां बुधवार को 22,056 लोग संक्रमित पाए गए, जो कि देश भर के नए संक्रमितों से आधे से अधिक है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते केंद्र सरकार ने केरल एक टीम भेजने का फैसला किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि सरकार राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय टीम केरल भेज रही है. यह टीम कोरोना रोकथाम में राज्य सरकार के प्रयासों में मदद करेगी. वहीं, केरल सरकार ने राज्य में 31 जुलाई और 1 अगस्त को कंप्लीट लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है.

केरल में बुधवार को 22,056 लोग संक्रमित पाए गए. 17,761 लोग ठीक हुए और 131 लोगों की मौत हो गई. यहां अब तक 33.27 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 31.60 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 16,458 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल 1.49 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.

Similar News