Salute to Indian Army : Bus को Modify कर बना डाला CORONAVIRUS का अस्पताल

Salute to Indian Army Bus को Modify कर बना डाला CORONAVIRUS का अस्पताल DELHI भारत में CORONAVIRUS के मरीजों की संख्या

Update: 2021-02-16 06:18 GMT

Salute to Indian Army : Bus को Modify कर बना डाला CORONAVIRUS का अस्पताल

DELHI : भारत में CORONAVIRUS के मरीजों की संख्या 1100 के ऊपर निकल चुकी है और अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में मरीजों के लिए HOSPITAL की कमी के चलते अब इंडियन आर्मी ने कमर कस ली है।  Indian Army Buses को Modify कर HOSPITAL में कन्वर्ट ( Bus into hospital ) ( coronavirus Hospital ) कर रही है। यह सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह तरीका कारगर है और इससे ज्यादा से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज किया जा सकेगा।

यह है बस की खासियत

इंडियन आर्मी द्वारा मॉडिफाई की गई बसों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सिर्फ एक जगह से एंट्री की जा सकती है। इस बस में वेंटिलेटर, ट्रीटमेंट चेंबर के साथ ड्राइवर और को ड्राइवर के लिए आइसोलेशन चेंबर मौजूद हैं।

इस बस में डिस्पोजेबल सीट कवर लगाए गए हैं जिन्हें इस्तेमाल के बाद फेंका जा सकता है। अभी तक इस तरह की कितनी बसें बनाई जा चुकी है इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।

बसों को HOSPITAL बनाने से पहले इंडियन रेलवे ने भी ट्रेन के कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया है जिससे मरीजों का इलाज किया जा सकेगा।

Similar News