Republic Day Pics: गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन की तस्वीरें आपके दिल में राष्ट्रप्रेम भर देंगी

Republic Day Pics: राफेल फाइटर जेट की पहली महिला पायलट शिवांगी ने सलामी दी, इस मौके पर काशीविश्वनाथ कॉरिडोर की भी भव्य झांकी प्रदर्शित की गई

Update: 2022-01-26 07:55 GMT

Republic Day Pics: आज देश अपना 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, राजधानी दिल्ली में धूम धाम से समारोह का आयोजन किया, इस बार के प्रोग्राम में कई चीज़े नई हुई. राज्यों ने अपनी-अपनी संस्कृति से जुडी झांकियां निकाली तो तीनों सेनाओं ने अपनी शक्तियों का प्रदर्शन किया। एयरफोर्स ने आसमान को तिरंगे से रंग दिया तो ड्रोन की झांकी ने देश की बढ़ती टेक्नोलॉजी का परिचय दिया। 

  •  पीएम मोदी सुबह नेशनल वॉर मेमोरियल में देश के लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्दांजलि अर्पित की 
  • इस दौरन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव अजय कुमार और तीनों सेना के प्रमुख मौजूद रहे 
  • 10.15 बजे  पीएम  राजपथ पहुंचे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का घोड़ों पर सवार काफिला प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड्स के साथ राजपथ पंहुचा 
  • 10.26 बजे ध्वजारोहण हुआ और राष्ट्रगान हुआ, और 21 तोपों की सलामी दी 
  • एयरफोर्स की झांकी में राफेल जेट की पहली महिला फाइटर पायलट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह ने सलामी दी  


भारत-तिब्बत बॉर्डर में 17.5 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई में जवानों ने फहराया झंडा 


 

देश के राष्ट्रपति का राजपथ में स्वागत करते हुए देश के पीएम नरेंद्र मोदी 


 

नेशनल वॉर मेमोरियल में देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते मोदी। PC-ANI 


 


21 तोपों की सलामी देते जवान 


 देश के थल सेना ने प्रदर्शित की ताकतवर आधुनिक टैंकों की प्रदर्शनी 


इंडियन नेवी की झांकी 


 

मेघालय राज्य ने बांस से बनी झांकी प्रदर्शित की 


गुजरात के आदिवासी आंदोलन की झांकी 


 

एयरफोर्स की झांकी में राफेल जेट की पहली महिला फाइटर पायलट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह ने सलामी दी


जेगुआर एयरक्राफ्ट की हवाई शक्ति प्रदर्शन 


काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उत्तर प्रदेश की झांकी 


भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु 


 




Tags:    

Similar News