Bihar Polytechnic Counselling 2023: बिहार पॉलिटेक्निक के लिए यहां से करें रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग, काउंसलिंग इस तारीख से शुरू

Bihar Polytechnic Counselling 2023 Date: बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 19 जून को देर रात जारी किया गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद अब काफी सारे स्टूडेंट्स का बार-बार एक ही सवाल आ रहा है कि काउंसलिंग कब होगी।

Update: 2023-07-21 10:15 GMT

Bihar Polytechnic Counselling 2023 Kab Hoga, Date: बिहार पॉलिटेक्किन प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 19 जून को देर रात जारी किया गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद अब काफी सारे स्टूडेंट्स का बार-बार एक ही सवाल आ रहा है कि काउंसलिंग कब होगी। तो आइए Bihar Polytechnic Counselling के बारे में विस्तार से जानते हैं। यहां पर आपको बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग प्रक्रिया से जुड़ी तमाम जानकारियां मिल जाएंगी जो आपके लिए बेहद ही आवश्यक हैं। रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग करने का लिंक नीचे दिया गया है।

Bihar Polytechnic Admission 2023: 

पॉलिटेक्निक में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरी करनी होती है। काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ चॉइस फिलिंग (Bihar Polytechnic Counselling Registration and College Choice) की प्रक्रिया को पूरी करनी पड़ती है। अब यह रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस क्या है? इसकी भी जानकारी यहां प्रदान की जा रही है। जिसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा ताकि आपको प्रॉपर तरीके से सही जानकारी प्राप्त हो सके। रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज चॉइस करने का लिंक नीचे दिया गया है। इसके साथ ही पॉलिटेक्निक काउंसलिंग, रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग की भी पूरी प्रक्रिया यहां पर उपलब्ध कराई जा रही है।

Bihar Polytechnic & Paramedical Counselling 2023: 

बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में जो छात्र उत्तीर्ण हो चुके हैं और वह काउंसलिंग में शामिल होना चाहते हैं। उनको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन (Bihar Polytechnic Counselling Registration) करना होगा। इसके बाद कॉलेज-चॉइस करनी होगी। आपको बता दें कि यह काउंसलिंग कई चरणों में होती है। पहले चरण की काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उसका सीट एलॉटमेंट लेटर (Bihar Polytechnic First Round Seat Allotment Letter) जारी किया जाएगा। यह सीट एलॉटमेंट लेटर भी कई प्रकार के जारी किए जाते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा Polytechnic/Paramedical Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज चॉइस नहीं किया जाता है तो उन्हें काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा। बता दें कि काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही अभ्यर्थी दाखिला ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने का लिंक नीचे प्रदान किया जा रहा है।

Bihar Paramedical/Polytechnic Counselling कैसे होगा?

Bihar Polytechnic Counselling Kaise Hoga काउंसलिंग की प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाता है। 1st Round, 2nd Round और उसके बाद Mop-Up राउंउ में काउंसलिंग की प्रक्रिया होती है। किंतु इसके लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद चॉइस फिलिंग, फिर सीट एलॉटमेंट लेटर (Bihar Polytechnic Seat Allotment Letter) जारी किया जाता है। तत्पश्चात दस्तावेज सत्यापन के बाद नामांकन शुल्क का भुगतान कर छात्र को दाखिल दिया जाता है।

Bihar Polytechnic Counselling 2023 Required Documents: 

बिहार पॉलिटेक्निक एण्ड पैरामेडिकल एडमिशन 2023 में काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों के पास यह दस्तावेज होने चाहिए। जिसमें उनका आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, यदि वह विकलांग हैं तो प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मैट्रिक कक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र और मार्कशीट अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र, पॉलिटेक्निकल एण्ड पैरामेडिकल 2023 आवेदन फॉर्म (पार्ट ए), रैंक कार्ड, बिहार का मूल निवास प्रमाण पत्र, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, मैट्रिक का एडमिट कार्ड शामिल है।

Polytechnic Counselling Date 2023 Bihar: 

Bihar Polytechnic Counselling 2023/Bihar Paramedical Counselling 2023 जाने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि पॉलिटेक्निक और पैरामेडिकल में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल से लेकर 16 मई 2023 तक स्वीकार किए गए थे। इसके बाद इसकी परीक्षा 24 एवं 25 जून को आयोजित हुई। जिसके लिए एडमिट कार्ड 13 जून को जारी किया गया था। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद 19 जून को देर रात इसका रिजल्ट जारी किया गया। परिणाम जारी होने के बाद अब तमाम छात्र एवं छात्राओं को बड़े ही बेसब्री से काउंसलिंग Bihar Diploma Counselling 2023 का इंतजार है। जिनके द्वारा बार-बार Bihar Polytechnic Counselling Kab Hoga और Bihar Paramedical Counselling Kab Hoga यह पूछा जा रहा है।

Bihar Polytechnic Counselling Date: 

यहां पर यह बता दें कि पॉलिटेक्निक एवं पैरा मेडिकल काउंसलिंग के तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है। किंतु ऐसी संभावना है कि अगस्त माह के सप्ताह में काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है। काउंसलिंग प्रारंभ होने से पहले विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थी को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद चॉइस फिलिंग (Bihar Polytechnic Choice Filling For Counselling 2023) की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। जिसके बाद उन्हें दाखिला मिल सकेगा। अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि किसी प्रकार से आपको कन्फ्यूजन न रह सके।

Polytechnic/Paramedical Counselling 2023 Registration Process:

बिहार पॉलिटेक्निक और बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग के लिए यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज में ही PE/PM.PMM/PMD Counselling लिंक पर क्लिक करके वहां पर अपना नाम, काउंसलिंग का नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी, ईमेल आईडी एवं पासवर्ड जैसी जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन को पूरा करें। इसके बाद प्राप्त यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर लॉगिन होना है। अब ऑनलाइन के माध्यम से ही शुल्क का भुगतान कर सबमिट करना होगा। रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।

Tags:    

Similar News