भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी बने KGF वाले रॉकी भाई! कोर्ट ने कहा इनका ट्विटर अकाउंट बंद करो

Bangaluru Courts Ordered To Suspend Congress Twitter Account: बेंगलुरु की एक अदालत ने ट्विटर को आदेश दिया है कि कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया जाए

Update: 2022-11-08 07:59 GMT

Bangaluru Courts Ordered To Suspend Congress Twitter Account: बेंगलुरु की एक अदालत ने कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट को ससपेंड करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने वीडियो में KGF 2 का बैकग्राउंड म्यूसिक बजा रहे थे. जिसे कोर्ट ने कोपिटाइट एक्ट का उल्लंघन करार देते हुए ट्विटर को तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा है. 

दरअसल KGF 2 की म्यूसिक लेबल कंपनी MRT ने राहुल गांधी और कांग्रेस के तीन नेताओं पर कॉपीराइट नियमों के उल्लंघन की शिकायत दर्ज की है. जिसके बाद कोर्ट ने कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए हैं.  

रॉकी भाई बन रहे राहुल गांधी 

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी लगातार अपने वीडियोस शेयर कर रहे हैं. अपने वीडियो में वह कई बार KGF का म्यूसिक और गाने को एड कर रहे हैं. MRT कंपनी के  मैनेजर एम नविन कुमार ने बेंगलुरू के यशवतपुरम थाने में इस मामले में FIR दर्ज करवाई है. जिसके कहा गया है कि जब भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक से गुजर रही थी तो यात्रा के प्रमोशन के लिए KGF के गाने समुंदर में लहर उठी है जिद्दी जिद्दी है तूफान चट्टानें भी कांप रही है जिद्दी जिद्दी है तूफान... का इस्तेमाल किया गया. लेकिन इसके लिए उन्होंने हमारी मंजूरी नहीं ली. कंपनी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर भी कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया है. 

इस मामले में राहुल गांधी,  जयराम रमेश और कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ IPC की धारा 403 , 465, 120 B और धारा 63 कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के तहत केस दर्ज किया गया है। ऐसे में कोर्ट ने तुरंत ट्विटर को कांग्रेस का अकाउंट ससपेंड करने के निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं इन मामलों में दोषियों को 3 साल तक की सज़ा भी हो सकती है. 


Tags:    

Similar News