इस राज्य के सभी जिलों में लगा नाईट कर्फ्यू, राजनितिक रैलियां भी प्रतिबंधित

Night Curfew in Punjab / देश भर में कोरोना (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं. कई राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) और लॉकडाउन (Lockdown) लगा रहीं हैं. वहीं पंजाब में भी कोरोना (Coronavirus Cases in Punjab) के बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार ने सभी जिलों में नाईट कर्फ्यू लागू करने का फैंसला लिया है. 

Update: 2021-04-07 14:25 GMT

Night Curfew in Punjab / देश भर में कोरोना (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं. कई राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) और लॉकडाउन (Lockdown) लगा रहीं हैं. वहीं पंजाब में भी कोरोना (Coronavirus Cases in Punjab) के बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार ने सभी जिलों में नाईट कर्फ्यू लागू करने का फैंसला लिया है. 

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जिलों में नाईट कर्फ्यू लगाने का फैंसला लिया है. सीएम अमरिंदर ने 30 अप्रैल तक सभी राजनीतिक रैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है और कहा कि अगर कोई नेता उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ डीएमए और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा. 

पंजाब के सभी जिलों में नाईट कर्फ्यू 

राज्य के 12 जिलों में नाईट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. जिसकी समयावधि रात्रि 9 से सुबह 5 बजे तक रहेगी. इसके साथ ही अंतिम संस्कार या फिर शादियों में घर के अंदर अब सिर्फ 50 लोग और घर के बाहर सिर्फ 100 लोग शामिल हो सकते हैं. 

Similar News