श्रीकाकुलम में समुद्र की लहरों से बहकर आया रहस्य्मयी सोने का रथ! देखें वीडियो
आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम के समुद्र में आया सोने का रथ, राष्ट्रीय एजंसी को इसकी जानकरी दी गई है
Srikakulam Sone Ka Rath: बुधवार को देश में एक रहस्य्मयी घटना घटित हुई है. आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम के समुद्री तट में लहरों के बहाव के साथ एक विशाल सोने का रथ बहकर आया है. समुद्र के पास खड़े ग्रामीणों ने जब दूर से चमकती हुई चीज़ देखी तो उसे रस्सी से खींचकर तट में ले आया गया. पता चला है कि यह सोने का रथ है जो किसी दूसरे देश बहकर श्रीकाकुलम के तट में पहुंचा है. ग्रामीण इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं.
समुद्र से बहकर आया सोने का रथ
श्रीकाकुलम के समुद्र में बहकर आए इस सोने के रथ को देखकर लगता है कि यह रथ किसी दक्षिण पूर्वी एशिआई देशों के मठ जैसा है. बता दें की मंगलवार को ही बांग्लादेश और ओड़िशा के तट से इस साल का पहला चक्रवातीय तूफान 'असानी साइक्लोन' टकराया है।
ऐसे में लोगों का कहना है कि असानी तूफान के प्रभाव से यह सोने का रथ भटक कर समुद्र के रास्ते से बहता हुआ आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम में पहुंचा है.
सोने का रथ श्रीकाकुलम तक कैसे पहुंचा
How the golden chariot reached Srikakulam: एक्पर्ट्स का कहना है कि असानी तूफान के चपेट में आकर यह रथ समुद्र में बह गया और वहां से बहते हुए यह भारत के तट में पहुंच गया. क्योंकि कम दबाव का क्षेत्र सबसे पहले दक्षिण अंदमान सागर में पड़ा था, ऐसे में हो सकता है कि यह सोने का रथ म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया या फिर इंडोनेशिया जैसे देश जो अंडमान सागर के लगे हुए हैं वहां से बहकर आया होगा।
श्रीकाकुलम के सुन्नापल्ली बीच में मिला सोने का रथ
Golden chariot found in Sunnapalli beach of Srikakulam: असल में यह कोई सोने का रथ नहीं है बल्कि सोने के रंग जैसा रथ है. अगर यह सोने का होता तो भारी वजन के कारण पहले ही डूब जाता, यहां तक पहुंचता ही नहीं। श्रीकाकुलम के सुन्नापल्ली बीच में इस रथ को ग्रामीणों ने देखा था, बाद में कुछ लोगों ने इसे रस्सी के मदद से तट के करीब ले आए थे. श्रीकाकुलम के नौपाडा के सुन्नापल्ली बीच तक पहुंचे इस सोने के रथ के बारे में उच्च अधिकारियों और इंटेलिजेंस को जानकारी दी गई है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सोने के रंग वाले इस रहस्य्मयी रथ को अपने कब्जे में ले लिया है और ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह समुद्र के रास्ते से भारत किस देश से बहकर आया है। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि चक्रवातीय तूफान के कारण यह दूसरे देश से आया हो.