Indian Army New Chief: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे भारत के नये सेना प्रमुख नियुक्त, 1 मई को ग्रहण करेंगे पदभार
Indian Army New Chief: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lieutenant General Manoj Pande) भारत के नये सेना प्रमुख नियुक्त किये गये हैं।;
Indian Army New Chief: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lieutenant General Manoj Pande) भारत के नये सेना प्रमुख नियुक्त किये गये हैं। जनरल मनोज पांडे 1 मई को अपना नया कार्यालय संभालेंगे। इस वक्त के सेना प्रमुख जनरल नरवणे (General MM Naravane) अप्रैल महीने के अंत में रिटायर हो रहे हैं। बता दें की मनोज मुकुंद नरवणे के बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे सेना में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। जनरल नरवणे को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है।
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lieutenant General Manoj Pande) को अगला सेनाध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया गया है। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल पांडे सबसे सीनियर ऑफिसर हैं इसलिए उन्हें सेना का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे?
इंडियन आर्मी के 'ऑपरेशन विजय' और 'ऑपरेशन पराक्रम' में सक्रिय भूमिका निभाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lieutenant General Manoj Pande) का 39 साल का करियर रहा है। लेफ्टिनेंट पांडे को दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन दिया गया। जानकारी के अनुसार पांडे ने अपने करियर के दौरान पश्चिमी थिएटर में इंजीनियर ब्रिगेड, LOC पर पैदल सेना ब्रिगेड, लद्दाख सेक्टर में माउंटेन डिवीजन और उत्तर-पूर्व में एक कोर की कमान संभाली है। बता दें कि पूर्वी कमान का कार्यभार संभालने से पहले लेफ्टिनेंट पांडे अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ के पद को सुशोभित किया था।