Indian Railways Alert ! भारी बारिश के कारण पूर्व मध्य रेल ने रद्द किया इन 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

Indian Railways Monsoon Alert : पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने हावड़ा क्षेत्र (Howrah Zone) में भारी वर्षा से होने वाले जल-जमाव के फलस्वरूप संरक्षा के मद्देनजर 01/02 अगस्त को अपने गंतव्य से खुलकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने अथवा खुलने/पहुंचने वाली 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है ।

Update: 2021-08-01 10:58 GMT

Indian Railways Monsoon Alert : पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने हावड़ा क्षेत्र (Howrah Zone) में भारी वर्षा से होने वाले जल-जमाव के फलस्वरूप संरक्षा के मद्देनजर 01/02 अगस्त को अपने गंतव्य से खुलकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने अथवा खुलने/पहुंचने वाली 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है ।

01.08.2021 को अपने गंतव्य से खुलने वाली रद्द ट्रेनें:

1. 02339 हावड़ा-धनबाद स्पेशल

2. 03387 हावड़ा-धनबाद स्पेशल

3. 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल

4. 02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग स्पेशल 

5. 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल 

6. 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल

7. 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल-02.08.2021 को रद्द किया गया है। 

8. 02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल-01.08.2021 एवं 02.08.2021 को रद्द किया गया है। 

9. 02324 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल-04.08.2021 को रद्द किया गया है। 

10. 03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा स्पेशल-03.08.2021 को रद्द किया गया है। 

Similar News