रिटायर्ड कर्मचारियों को तोहफा, 1 मई को लांच कर रहे यह सुविधा

UP Pension Portal: यूपी सीएम एक मई को शुरू कर रहे है पेंशन पोर्टल;

Update: 2022-05-01 02:16 GMT

Uttar Pradesh Pension Portal News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर-प्रदेश के रिटायर्ड कर्मचारियों को बड़ी सुविधा देने जा रहे है। जिससे उन्हे सेवानिवृत्त होने के बाद आने वाली समस्याओं से नही गुजरना पड़े और वे सरलता से अपने सारे कामों को पूरा कर सकें।

ज्ञात हो कि देशभर में सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद अपने ही पेंशन आदि कामों को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पेंशन के लिए वे न सिर्फ भागदौड़ करके परेशान होते है बल्कि उन्हे रिश्वत तक देनी पड़ती है। इस समस्या से कर्मचारियों को निजात दिलाने के लिए यूपी सीएम अब नई व्यावस्था शुरू कर रहे है।

पेंशन पोर्टल कर रहे है लांच

दरअसल सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। इसके तहत एक मई से यूपी में पेंशन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इससे सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की तमाम दिक्कतों का समाधान हो जाएगा।

वित्त विभाग ने तैयार किया पोर्टल

मीडिया खबरों के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वित्त विभाग ने पेंशन पोर्टल तैयार किया है। योजना के तहत सेवानिव‍ृत्ति होने से 6 महीने पहले ही कर्मचारी इस पोर्टल पर सभी दस्तावेज जमा कर पाएंगे। इसके बाद तीन माह शेष रहने तक पेंशन, ग्रेच्युटी आदि के भुगतान के भी आदेश जारी हो जाएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ इस पेंशन पोर्टल की शुरुआत लखनऊ स्थित लोकभवन सचिवालय में करेंगे। कार्यक्रम में पेंशनर भी मौजूद रहेंगे। इस पेंशन पोर्टल के बाद उस अफसरों पर नकेल कस जाएगी, जो कि पेंशन जारी करने के लिए भी कई तरह से कर्मचारियों को परेशान करते हैं। अब यह नई व्यवस्था पारदर्शिता को बढ़ाती है। सीएम योगी द्वारा पेंशन पोर्टल शुरू करने को भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर बड़ा कदम माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News