पेशनधारियो को EPF ने दी सुविधा, लाखो पेंशनधारियो को मिलेगा ये लाभ...

पेशनधारियो को EPF ने दी सुविधा, लाखो पेंशनधारियो को मिलेगा ये लाभ... नई दिल्ली। कोरोना सक्रमण के बीच पेशनधारियो के लिए खुशखबरी वाली

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

पेशनधारियो को EPF ने दी सुविधा, लाखो पेंशनधारियो को मिलेगा ये लाभ…

नई दिल्ली। कोरोना सक्रमण के बीच पेशनधारियो के लिए खुशखबरी वाली खबर आ रही है। जिसके तहत ईपीएफ ने पेंशनधारियो को सुविधा देते हुए फरवरी माह तक की राहत दी है। इस दौरान उन्हे बराबर पेंशन भुगतान किए जाएगा।

देना पड़ता है प्रमाण पत्र

दरअसल प्रति वर्ष 30 नवम्बर तक पेंशन धारियो को अपने जीवित रहने का प्रमाण पत्र ईपीएफ को देने पड़ते है। जिसके बाद ही उन्हे आगे की पेंशन मिल पाती है। इस वर्ष इसमें रियायत दी गई है। उन्हे अब फरवरी तक कोई प्रमाण पत्र नही देना पड़ेगा और प्रति माह उन्हे पेंशन मिलेगी। इस निर्णय से देश भर के लगभग 35 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा और उन्हे पेंशन की समस्या नही होगी।

तीन महीने की रियायत

कोरोना सक्रमण को देखते हुए ईपीएफ ने पेंशन धारियो को तीन माह तक के लिए सुविधा दी है कि जिन पेंशन धारियो ने अपने जीवित रहने का प्रमाण पत्र नही जमा किए है। उन्हे भी फरवारी माह तक पेंशन प्रति माह दी जाएगी। चूकिं कोरोना का वृद्वो पर ज्यादा असर होता है। इस सक्रमण के चलते वृद्ध पेंशन धारियो को इस निर्णय से बड़ी राहत होगी।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News