ED को पता चल गया दाऊद इब्राहिम कहां रहता है, दाऊद के घर का एड्रेस जान लीजिये
where Dawood Ibrahim lives: अंडर वर्ल्ड डॉन कहे जाने वाले आतंकी दाऊद इब्राहिम के घर का ठिकाना ED को पता चल गया है
Where Dawood Ibrahim lives: प्रवर्तन निदेशालय यानी (Enforcement Directorate – ED) को कुख्यात आतंकी और मोस्ट वांटेड क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम के घर का पता मालूम हो गया है, जिस गैंगस्टर को सरकार और खुफ़िआ एजेंसी दशकों से ढूंढ रही थी आखिरकार उसके घर का एड्रेस तक ED को मालूम हो गया है. दाऊद इब्राहिम के ख़ुफ़िया ठिकाने के बारे में खुद उसके भांजे अलीशाह पारकर ने ED को पूछताछ में बताया है.
दाऊद इब्राहिम के घर का पता: मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में रहता है, ED को उसके शहर से लेकर घर की गली और मकान नंबर तक के बारे में पता चल चुका है. दरअसल अलीशाह पारकर को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था, दाऊद का जीजा सऊद युसूफ उसकी पत्नी हसीना पारकर और उसके भांजे अलीशाह से ED ने जब पूछताछ की तो अंडरवर्ल्ड और दाऊद से जुड़े सभी खुलासे हो गए.
ED को और क्या पता चला
ED को दाऊद के भांजे ने बताया कि मैंने अपने कई रिश्तेदारों से सुना है कि दाऊद इब्राहम इंडिया छोड़ने के बाद पाकिस्तान के कराची के क्लिफ्टन एरिया में रहता है, उसकी पत्नी त्योहारों में मेरी पत्नी और बच्चों को फोन भी लगाती है. अलीशाह का कहना है कि उसकी माँ और दाऊद की बहन हसीना पारकर एक घरेलु महिला है और अपने परिवार को चलाने के लिए वो छोटी-मोती फाइनेंशियल डील करती है, क्योंकि वो दाऊद की बहन है इस लिए यह सब काम उसके लिए आसान हो जाता है.
गैरतलब है कि ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कई लोगों को अपनी हिरासत में लिया है, जिसमे दाऊद के बहन, जीजा, भांजे, और गैंग के पूर्व सदस्य और कुछ राजनैतिक शख्शियत हैं. जिनसे लगातार पूछताछ हो रही है. और इसी पूछताछ में आतंकी दाऊद इब्राहिम के घर का पता चला है.