e-Passport: ई-पासपोर्ट को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, करोड़ो लोगो के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट खबर
e-Passport को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है.;
E-Passport,e-Passport Seva, e-Passport Seva Programme, e passport seva renewal online, e passport seva apply: अगर आप विदेश जाना चाहते है तो आपके लिए पासपोर्ट सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) है. बता दे की पहले की अपेक्षा अब पासपोर्ट बनवाना आसान हो गया है. केंद्र सरकार ने पासपोर्ट बनवाने के काम को आसान बना दिया है. अब आप घर बैठे-बैठे पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आप कम समय में ही इसके लिए आसानी से अप्लाई (Apply for Passport) कर सकते हैं. सरकार पासपोर्ट बनवाने के लिए ई-पासपोर्ट सर्विस (e Passport Service) शुरू कर दिया गया है. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के सचिव संजय भट्टाचार्य ने एक ट्वीट के जरिए दी है.
बेहद सुरक्षित
ई-पासपोर्ट की सेवा शुरू होने के बाद पासपोर्ट गुम होने, जलने, फटने आदि की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही आपकी पर्सनल जानकारी (Personal Information) भी अब ज्यादा सुरक्षित रहेगी. वर्तमान में भारत में केवल बुकलेट के रूप में पासपोर्ट जारी किया जाता है. सरकार ई-पासपोर्ट के जरिए बायोमेट्रिक डेटा (Biometric Data) के साथ सुरक्षित होंगे और विश्व स्तर पर इमिग्रेशन की जरूरतों को पूरा करने में जुटी हुई है. इस कदम से यह माना जा रहा है कि जालसाजी की घटनाओं पर लगाम लगाने मे मदद मिलेगी. यह पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के रूल्स का भी पालन करेगा.
ई-पासपोर्ट
बता दें कि इस नई योजना का ट्रायल सरकार ने शुरू कर दिया है. इसके तरह करीब 20,000 अधिकारियों और राजनयिकों को इस तरह का ई-पासपोर्ट जारी किया गया है. इस ई-पासपोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोप्रोसेसर चिप लगा होगा. इस काम के लिए विदेश मंत्रालय ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services-TCS) के साथ एक समझौता किया है. यह पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम (Passport Seva Programme) के अंतर्गत आता है.
ये डॉक्यूमेंट्स
पासपोर्ट बनवाने के लिए तीन तरह के डॉक्यूमेंट्स (Documents required for Passport) की जरूरत होती है. ये हैं मौजूदा निवास प्रमाण पत्र, जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र और नॉन-ईसीआर कैटेगरी के लिए डॉक्यूमेंट. इन सभी की मदद से आप आसानी से पासपोर्ट बनवा सकते हैं.