Coronavirus: सख्ती से हो लागू हो लॉकडाउन, जिलों और राज्यों के बॉर्डर पूरी तरह सील हों- केंद्र सरकार

Coronavirus Live Updates: भारत में भी कोरोना मरीजों को संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है.

Update: 2021-02-16 06:18 GMT

Coronavirus Live Updates: भारत में भी कोरोना मरीजों को संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है.

केंद्र सरकार ने राज्यों को सख्ती से लॉकडाउन पालन कराने का निर्देश दिया है. केंद्र ने राज्यों को कहा है कि प्रवासी मजदूरों के लिए सभी इंतजाम किए जाएं, जहां वे मौजूद हैं. केंद्र ने कहा कि मजदूरों को वक्त पर वेतन दिया जाए. केंद्र ने कहा है कि अगर कोई छात्रों और मजदूरों को घर खाली करने कहता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

केंद्र ने कहा है कि राज्य और जिले के बॉर्डर पूरी तरह से सील किये जाएं, ताकि एक राज्य से दूसरे राज्य में और एक जिले से दूसरे जिले में लोगों की मूवमेंट न हो पाए. हाईवे पर किसी तरह की मूवमेंट न होने दी जाए, सड़कों पर सिर्फ सामान ढोने वाले गाड़ियों की आवाजाही की अनुमति होगी. केंद्र ने कहा है कि लॉकडाउन लागू कराना जिले के डीएम और एसपी की जिम्मेदारी है.

Similar News