कोरोना की रफ़्तार हुई धीमी, 72 दिनों में मिले सबसे कम नए मरीज

COVID-19 Latest News Updates: कोरोना महामारी के कहर के बीच अच्छी खबर है। पिछले 24 घंटो में देश भर में  पिछले 72 दिनों में सबसे कम कोरोना मरीज सामने आये है। 

Update: 2021-06-14 10:20 GMT

COVID-19 Latest News Updates: कोरोना महामारी के कहर के बीच अच्छी खबर है। पिछले 24 घंटो में देश भर में  पिछले 72 दिनों में सबसे कम कोरोना मरीज सामने आये है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 70,421 नए COVID-19 मामले मिले है जो की पिछले 72 दिनों में सबसे कम है।

पिछले 24 घंटो के दौरान 1,19,501 मरीज डिस्चार्ज हुए है और इसी बीच 3921 मरीजों की मौतें भी दर्ज हुई हैं।

स्वस्थ्य मंत्रालय (Health Ministery) के अनुसार अब तक कोरोना से भारत में 3,74,305 लोगो ने जान गवई है। वही अब तक 2 करोड़ 80 लाख से अधिक लोग इससे रिकवर (Recover) हो चुके हैं। 

इस वक्त देश भर में 9,73,158  एक्टिव केसेस (Active Cases) हैं। अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के 25 करोड़ 48 लाख से अधिक डोज लगाए गए है। 
 

Similar News